हल्दीपोखर में शिव गाजन पूजा और छऊ नृत्य का भव्य आयोजन
*विधायक संजीव सरदार ने जाम डाली यात्रा में लिया भाग*
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर में पूर्व की भांति शिव गाजन पूजा और पारंपरिक छऊ नृत्य का आयोजन धूमधाम से किया गया। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में जाम डाली यात्रा, गरिया भार, तथा तीन छऊ नृत्य दलों द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियाँ दी गईं। इस अवसर पर पोटका के विधायक संजीव सरदार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने स्वयं यात्रा में भाग लेकर श्रद्धालुओं व भोक्ताओं का उत्साहवर्धन किया।
*संस्कृति और आस्था की अद्भुत झलक: विधायक संजीव सरदार*
विधायक संजीव सरदार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हल्दीपोखर की यह परंपरा क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर है, जिसमें शिव भक्ति और छऊ नृत्य के माध्यम से जनआस्था की सुंदर अभिव्यक्ति होती है। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि पार्षद सूरज मंडल समेत छोटे-छोटे बच्चों ने भी उपवास रखकर भोक्ता बन कर शिवजी के प्रति अपनी गहरी आस्था दिखाई, जो सराहनीय है।


