अपने नाम को सार्थक कर रहे हैं बिरसा नगर थाना प्रभारी प्रभात कुमार
धीरज कुमार सिंह
जमशेदपुर -: यूं तो पुलिस की हमेशा निंदा ही होती है परंतु पिछले कई महीनों से लगातार जमशेदपुर के बिरसा नगर थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने सराहनीय कार्यों के लिए चर्चा में है कई जटिल समस्याओं को अपनी सूझबूझ और टीम की बदौलत सुलझाने में भी सफल रहे ,
चाहे वह चोरी की मामला हो अतिक्रमण या अवैध कारोबारियों को सही रास्ते पर लाने की बात हो यही कारण है कि बिरसा नगर थाना प्रभारी क्षेत्र में आने वाले यह चर्चा होने लगी है कि थानेदार तो देखा है परंतु इतने सुलझे हुए थानेदार बिरसानगर को कम मिला है
आज एक वीडियो सोशल मीडिया पर जब वायरल हुआ तो लोगों ने जमकर थानेदार की तारीफ की है बिरसानगर पुलिस ने एक चोर को दबोचा पूछताछ में पता चला कि वह ब्राउन शुगर की लत से लाचार होकर चोरी कर रहा है उस स्थिति में थानेदार प्रभात कुमार ने जिस तरह से उस की काउंसलिंग की है उस पर बिरसानगर पुलिस की तारीफ हो रही है थाना प्रभारी ने दो अभियुक्तों को उसके और उसके बच्चों के भविष्य के बारे में समझाया इस पूरे मामले की जानकारी एसएसपी पूर्वी सिंहभूम को जब मिली तो उन्होंने भी बिरसा नगर थाना प्रभारी की तारीफ की है
तारीफ करते हुए कहा कि पुलिस का काम सिर्फ अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजना नहीं बल्कि अपराधियों को अपराध करने से रोकने के लिए भी काउंसलिंग करना है न्यायसंगत कार्यवाही तो होनी है
। परंतु एक अपराधी समाज की मुख्यधारा से जुड़ता है तो पुलिस को सबसे ज्यादा खुशी मिलती है और बिरसानगर थाना प्रभारी ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया ।