मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर जामताड़ा जिला अध्यक्ष सुमित शरण की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: भाजपा जिला कार्यालय में मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरा होने पर लेकर चलने वाले अभियान को सफल बनाने हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर व वंदे मातरम् गीत के साथ किया गया!कार्यशाला में जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि मोदी सरकार के द्वारा पिछले 11 वर्ष सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए बेहतरीन रहा है! देश विकासशील के रास्ते विकसित होने जा रहा है!लेकिन सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि जो यह देश की जनता दशकों तक इंतजार करता रहा लेकिन इस देश में कोई भी सरकार उस काम को कर नहीं सका उसको हमारे प्रधानमंत्री जी ने किया!हाल ही में कश्मीर के चिनाब नदी में दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज बनाकर मोदी जी ने इतिहास रच दिया! कश्मीर के लोग कभी सपने में भी नहीं देखे थे कि कश्मीर में भी कभी रेल की पटरी भी दिखेगा लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने 370 धारा हटाकर पहले कश्मीर में शांति बहाल करवाया उसके बाद वहां पर विकास की आंधी ला दी और बीते दिनों ही ही में कश्मीर को रेल का सौगात दे दिया!मोदी सरकार की 11 वर्ष की उपलब्धि को लेकर अनेकों कार्यक्रम का आयोजन जिले भर में आयोजित किया जाएगा!नौ जून को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का गठन होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा!अमृत काल के तहत जिला मंडल से लेकर बूथ स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा!विश्व योग दिवस 21 जून को योग शिविर लगाया जायेगा!
23 जून को डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बलिदान दिवस मनाना है!25 जून को आज से 50 वर्ष पहले देश मे आपातकाल लगाने का काम कॉग्रेस की सरकार ने किया था,जिसे भाजपा काला दिन के रूप में मनाएगी!अभियान को सफल बनाने के लिए जिला स्तर पर कमलेश मंडल,रीता शर्मा,चंदन राउत,समरेश सिंह सहित चार कार्यकर्ताओं की टोली बनाई गई है!वही मंडल स्तर पर 3-3 कार्यकर्ताओं की टोली बनाई गई है!
मुख्य अथिति बोकारो के पूर्व विधायक बीरेंची नारायण नें कहा कि मोदी जी के कार्यकाल के 11 साल होने के उपलक्ष में पूरे देश में कार्यक्रम हो रहा है उसी निमित्त आज जामताड़ा जिला अध्यक्ष सुमित शरण के अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक हुआ!2014 के पहले और 2014 के बाद का जो भारत है इसके अंतर को बताने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हर घरों तक जाएंगे!मोदी जी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में बेहतरीन कर रहा है! मोदी जी सिर्फ देश के सबसे लोकप्रिय नेता नही बल्कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं आज जिस भी देश में मोदी जी जाते हैं उसे देश के प्रधानमंत्री हो या राष्ट्रपति हवाई अड्डा पहुंचकर लाल कारपेट बिछाकर मोदी जी का स्वागत करते हैं!पहले की सरकारों में हमारे देश के वीर जवानों के सर काटकर दुश्मन देश द्वारा ले जाया जाता था लेकिन पिछली सरकारें देखते रह जाते थे लेकिन अब अगर कोई आतंकी हमला हमारे देश पर होता है तो हमारे देश के वीर जवान उनके घर में घुसकर उनको मिट्टी में मिलाते हैं! मोदी जी ने बिहार की धरती से आतंकियों को चुनौती देकर कहा था कि घर में घुसकर मिट्टी में मिला देंगे और उनके नेतृत्व में भारतीय सेना ने मात्र 30 मिनट में ही करके भी दिखाया!आतंकियों के देश पाकिस्तान को सिर्फ हथियारों से ही नहीं बल्कि कूटनीति से भी पूरी तरह कमजोर कर दिया गया है! भारत से बहती हुई नदिया को भी पूरी तरह से रोक दिया गया है जिसके कारण आज पाकिस्तान में किसी प्रकार का खेती भी नहीं हो पा रहा है आज पाकिस्तान को उसका हैसियत पता चल गया है! पहले इस देश में विदेश से दवाई आता था लेकिन दुनिया की सबसे आपातकाल स्थिति कोरोना के कारण आई उस वक्त भारत ने कोरोना का दवाई बनाया और भारत के अलावा पूरे विश्व को भारत नें दवाई देने का काम किया!पहले गरीबों को रहने के लिए दिक्कत होती है जिसके लिए मोदी जी ने प्रधानमंत्री आवास के रूप में उनलोगों को रहने का पक्का मकान दिया! जो कि गरीबों के लिए सबसे बड़ा तोहफा है!ग्रामीणों में शौचालय ना होने की वजह से ग्रामीण शौच करने के लिए खेतों में जाया करते थे जिसके कारण उनलोगों को बहुत सारे रोगों का सामना करना पड़ता था लेकिन प्रधानमंत्री जी ने सभी को शौचालय देकर उनके स्वास्थ्य का रक्षा भी किया!अनाज के रूप में भी सभी गरीबों को 2019 तक फ्री में अनाज दिया जा रहा है और साथ ही साथ अगर किसी का तबीयत खराब हो जाता है तो आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख का मुक्त इलाज किया जा रहा है जो कि गरीबों के लिए मोदी जी सबसे बड़ा रक्षा कवच बैंक उभरे हैं! पहले गरीबों को अपने घर में लकड़ी जलाकर तथा कोयला जलाकर खाना बनाना पड़ता था जिसके कारण धुएं से होने वाले रोगों का सामना भी उन लोगों को करना पड़ता था लेकिन वह उजाला योजना के तहत सभी गरीबों को गैस सिलेंडर वितरित किया गया जिससे उनलोग को काफी फायदा पहुंचा! आज के कार्यक्रम के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्य कार्यकर्ताओं को वक्त के रूप में हर घर जाना है तथा 11 वर्षों के मोदी जी द्वारा किये गये कामों को सबको बताना है!
नाला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी माधव चंद्र महतो नें कहा कि मोदी जी के 11 साल के कार्यक्रम में देश विकासशील है और जिस तरह से रेल के पटरी पर वंदे भारत जैसे ट्रेन दौड़ रही है उसे देखकर लगता है कि अगले साल यानी 2026 तक भारत में बुलेट ट्रेन भी निश्चित रूप से भारत में दौड़ेगी!स्वास्थ्य के क्षेत्र में अगर देखा जाए तो जितना एम्स अस्पताल 70 सालों में था उससे कई गुना ज्यादा 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस देश को दिया!
ज़िला प्रभारी निवास मंडल नें कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने पिछले 11 सालों में जितना विकास का काम इस देश में किया है उतना काम पिछले 70 सालों में किसी ने नहीं किया गरीबों के लिए चाहे जन धन योजना के तहत खाता खुलवाना हो या फिर उन्हें आवास,शौचालय और गैस सिलेंडर देने की बात हो! आज के समय में शहर की सड़क और गांव की सड़क में तुलना करना भी काठी कठिन हो चुका है!यह हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी की पहचान है!
इस अभियान के निमित्त आगामी 12 जून को जिला मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा,जिसमे बोकारो के पूर्व विधायक बिरंचि नारायण जी उपस्थित रहेंगे!
कार्यक्रम का संचालन अभियान के संयोजक कमलेश मंडल तथा धन्यवाद ज्ञापन अभियान टोली की सदस्य रीता शर्मा ने किया!
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जीप अध्यक्ष राधारानी सोरेन,भाजयुमो प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे,जिला महामंत्री मितेश साह तथा दिलीप हेम्ब्रम,महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष बबीता झा,पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश राय,मिहिजाम नगर परिषद के अध्यक्ष कमल गुप्ता,जामताड़ा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष चंडी चरण दे,भाजपा नेता सुनील हांसदा,बिनोद मंडल,बिष्णु मंडल,ज़िला मंत्री मोहन शर्मा,मिडिया प्रभारी प्रदीप राउत, कार्यालय मंत्री प्रवीण आंनद मिश्रा,ठाकुनमानी सिँह,पुष्पा सोरेन,ओमप्रकाश यादव, राजेश मंडल, लोकेश महतो, संजू देवी,समेत सभी मंडल अध्यक्ष एवं अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे!


