वाजपेयी जी की 100 वीं जयंती सुशासन के दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती जन्मशताब्दी के रूप में मनाई जाएगी,जिसकी तैयारी पाकुड़ में पूर्ण हो चुकी है।25 दिसंबर को बुथ मंडल और जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
पाकुड़ जिला मुख्यालय में नगर थाना की बगल में स्थापित श्रद्धेय अटल जी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा साथ ही अटल स्मृति सभा एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद श्री अभयकांत प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम के निमित्त अटल चौक एवं उद्यान का साफ-सफाई किया जा चुका है।कार्यक्रम तैयारी जोरों पर है। अटल चौक पर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय ने किया साथ में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अनुग्राहित प्रसाद साह,हिसाबी राय,अनिकेत गोस्वामी सादेकुल आलम,गोपी दुबे,पंकज कुमार साह मौजूद थे।
भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को भाजपा सुशासन दिवस के रूप में मानते आई है।इस अवसर पर मंडल एवं बुथ स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।25 सितंबर को अटल चौक पाकुड़ में अटल स्मृति सभा का आयोजन किया जाएगा।भाजपा केंद्र समिति के द्वारा चयनित दो कविताओं का वाचन सुदीप त्रिवेदी द्वारा किया जाएगा।साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी के भारत के प्रधानमंत्री के रूप में उनके प्रमुख योगदान पर चर्चा होगी।उन्होंने आगे बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयीजी के साथ काम किया है या फिर उनके कार्यकाल में सक्रिय रहे हैं कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म जयंती शताब्दी वर्ष समारोह के रूप की शुरुआत 25 दिसंबर को होगी और यह अगले एक वर्ष तक चलेगी।