पोटका में बालू का अवैध परिवहन धड़ल्ले से जारी, टास्क फोर्स मौन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। उपायुक्त के निर्देश को अवहेलना करते हुए पोटका प्रखंड क्षेत्र में बालू का अवैध परिवहन धड़ल्ले से चालू है। कवाली तथा पोटका थाना क्षेत्र में बालू की अवैध आपूर्ति उड़ीसा, ट्रिंग गेट तथा लैलम घाटी तथा पश्चिम बंगाल के बहरागोड़ा होकर रात के समय बालू तस्करों द्वारा महंगे दाम पर बालू का तस्करी किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार बालू के इस खेल में स्थानीय प्रशासन का मिलीभगत है। प्रशासनिक पदाधिकारियों को प्रति हाइवा मासिक नजराना भेंटकर बालू का तस्करी सुगमता पूर्वक किया जा रहा है। उपायुक्त के निर्देश का पालन करते हुए एक माह पूर्व तक बालू का अवैध धंधा बंद था लेकिन पुनः अब धंधा खुलकर किया जा रहा है। बालू धंधे में रसुनचोपा, से लेकर हल्दीपोखर, हाता, पोटका तथा कालिकापुर के दर्जनों व्यवसाई संलिप्त है। उपायुक्त के द्वारा टास्क फोर्स का गठन भी किया गया है। लेकिन छापामारी से पूर्व बालू तस्करों को सूचना लीक कर दिया जाता है। जिस वाहन का स्थानीय प्रशाशन के साथ गांठ नहीं है दिखावे के लिए ऐसे ही बालू लदा हाइवा को जप्त किया जाता है। क्षेत्र में कई जगह बालू का अवैध भंडारण भी किया गया है। भंडारण स्थल से ट्रैक्टर द्वारा बालू बिक्री किया जाता है।


