चंदन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर, बेगूसराय : बेगूसराय लोकसभा में 13 मई चुनाव होना है इस को लेकर प्रशासन पूरे एलड मूड में दिख रही है। शांति पूर्ण एवं भय मुक्त माहौल में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए भगवानपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक पवन कुमार द्वारा शनिवार को भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनबारीपुर, मोख्यतियारपुर, सूर्यपुरा नौला, भिठ, जोकिया आदि गांव में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला एवं थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि आप लोग भय मुक्त होकर मतदान करें मतदान आपका मौलिक अधिकार हैं।साथ ही संवेदन शील बूथों के मतदाताओं मिलकर उनको भरोसा दिलाया कि प्रशासन उनके साथ है आप लोग निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मौके एस आई सुभाष कुमार,अमर दान तिग्गा,सुबोध कुमार सहित पुलिस बल उपस्थित थे।