सिविल सर्जन कार्यालय पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के समक्ष अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना का आयोजन
झारखंड चिकित्सक एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा
आज दिनांक 27 अगस्त को झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की राज्य शाखा के आह्वान पर सिविल सर्जन कार्यालय पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के समक्ष अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया धरना में जिला मंत्री रविंद्र नाथ ठाकुर जिला अध्यक्ष रामदयाल यादव वासुदेव पानी ग्रही दीपक कुमार साहू राजू कुमार संत कुमार झा रंजीत पांडे मिनिमम इंच सरोजिनी महत्व हेमंत कुमारी गोपीनाथ प्रिया शर्मिला ठाकुर सुप्रभा कटारी अंजली दास विनोद कुमार सिंह ज्वालामुखी रमेश प्रसाद प्रदुमन कुमार मिथिलेश पांडे रूबी कुमारी आरती मंडल रविंद्र रवि मनोज कुमार तिवारी डिंपल कुमारी सहित जिला के तमाम कर्मचारी मौजूद थे ।
झारखंड चिकित्सक एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने माँग पत्र जारी किया
* डॉ अशफर बदल के अविलम्ब बर्खास्तगी की मांग की
* स्वास्थ्य विभाग के कार्यरत शीर्ष 2211 परिवार कल्याण के कर्मचारियों की किस तिथि काशी भयावह हो गई है स्वास्थ्य विभाग के आला पदाधिकारी इनके हेतु कोई ठोस कार्रवाई ही कर पा रहे हैं
* स्वास्थ्य कर्मियों राज्य सरकार के निर्देश के बावजूद जिला व राज स्तर पर एसीपी / एम ए सी पी को प्रोन्नति नहीं दी जा रही है
* परिवार कल्याण कार्यरत परिवार कल्याण कार्यकर्ता को योग्यता रखते हुए भी उन्हें प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक के पद पर प्रोन्नति नहीं दी जा रही है
* सहिया अनुबंद ए एन एम / एमपीडब्ल्यू दैनिक वेतन भोगी एवं आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मियों की सेवा नियमित की जाए
* अस्पतालों में नियमित कर्मचारियों एवं चिकित्सकों के अभाव को देखते हुए योग्य उम्मीदवारों को नियुक्त कर अस्पताल स्थित किया जाए ताकि मरीजों का इलाज बेहतर तरीके से किया जा सके