आजसू बिरसानगर मण्डल के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह
आज दिनांक 27 अगस्त दिन मंगलवार को सन्ध्या 6 बजे आजसू पार्टी की बैठक बिरसानगर सिध्हू कान्हू चौक समुदायिक भवन में हुई बैठक की अध्यक्षता जिला सह सचिव श्री विमल मौर्या ने की जबकि संचालन कोल्हान छात्र नेता हेमन्त पाठक ने किया, बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय सचिव श्री चन्द्रगुप्त सिंह जी ने सभी पदाधिकारियों को खासकर महिलाओं के प्रति बढ़ते रुझान यह प्रतीत होता है कि पार्टी के प्रति जनता का प्रेम बढा है और आज संकल्प ले कर आगे बढ़े की आनेवाला कल झारखण्ड का होगा और पार्टी सुप्रीमो श्री सुदेश महतो के हाथों को मजबूत करे ।
सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में अरविंद कुमार सिंह जबकि सचिव के रूप में प्रदीप लोहार को नियुक्त किया गया, सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को नगर संयोजक श्री चन्द्रेश्वर पांडेय ने पार्टी संविधान की शपथ दिलाते हुए पार्टी हित मे कार्य करने की सलाह दी।
कमिटी इस प्रकार है
अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह
उपाध्यक्ष प्रदीप लोहार,बबलू
सचिव प्रदीप दास
सह सचिव रवि लोहार,सुबाष लोहार,
कोषाध्यक्ष राजू तंतुबाई,
नगर सदस्य आलोक पूर्ति,राकेश जोशफ,कमल बारीक,रेखा महानन्दी को बनाया गया//
बैठक में मुख्य रूप से चन्द्रगुप्त सिंह,विमल मौर्या ,अप्पू तिवारी,चन्द्रेश्वर पांडेय,हेमन्त पाठक , राजेश चौधरी,उमाशंकर सिंह,सुमित कुमार,ललिता तिर्की,राजो सरदार,काजल देवी,सुनिता कर्मकार,पूजा कर्मकार,ललिता तिर्की,कोडमी तंतुबाई,रानी सांडिल,राजश्री देवी,समेत अन्य