जमशेदपुर डीडीसी से मिले झारखंड मुक्ति मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल
आज दिनांक 27 अगस्त झारखंड मुक्ति मोर्चा पूर्वी सिंहभूम जिला समिति के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डीडीसी को मिला जिसमें जुगसलाई विधानसभा बोडाम प्रखंड के अंतर्गत पोखरिया ग्राम के बैचैन मातु का घर प्रशासन द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त को तोड़ दिया गया उक्त मकान में एक विधवा सुभद्रा महत्व के अलावा उनके दो छोटे-छोटे बच्चे एवं बूढ़े सास-ससुर रहते थे प्रशासन द्वारा मकान तोड़े जाने के बाद वे सभी लोग बेघर हो गए है घर तोड़ने का मुख्य कारण विधायक निधि से बिना काम किए पैसे की निकासी की गई और विधायक निधि के कार्य को करने के लिए लोगों का घर तोड़ा जा रहा है क्योंकि बरसात का मौसम होने के कारण उन्हें रहने में काफी दिक्कत हो रही है तथा उनके पास खाने-पीने के लिए भी कुछ नहीं है उन्हें तत्काल आर्थिक मदद की जाए ताकि वे ऐसे मौसम में अपने आप को सुरक्षित रख सके साथ ही पूर्व विधायक माननीय रामदास सोरेन ने डीडीसी से योजनाओं का ब्यौरा मांगा जिसमें देखने में पाया गया कि कई ऐसी योजनाएं हैं जो पूर्ण हुई दिखाई जा रही है और उसकी राशि का भी निकासी हो चुका है लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं हुआ है यह जांच का विषय है इस प्रतिनिधिमंडल में जिला सचिव लालटु महतो ओमप्रकाश लायक सपन महतो पिंटू दत्ता खगेन महतो आदित्य महतो गुरमीत सिंह गिल शमा पदों महतो मनोज महतो हेमंत सिंह ललित महतो विभीषण महतो जयराम टू डू शिव शंकर महतो श्याम सुंदर सिंह खेदु गोप विद्याधर गोराई यादव महतो चितरंजन महतो कार्तिक महतो प्रदीप महतो विद्यापति महतो विमल महतो भीम सिंह तपन महतो वनमाली माझी त्रिलोक महतो तथा काफी संख्या में बोडाम प्रखंड पोखरिया ग्रामीण उपस्थित थे