झामुमो ने चम्पई को टिकट दे फिर दिखाई बिहारी,और कुड़मी विरोधी है :–कन्हैया सिंह
आज दिनाँक 3 अप्रैल 2019 को आजसू जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहारी और कुड़मी विरोधी नीति को दर्शाता है झामुमो से चम्पई को टिकट देना ,इससे पूर्व कुड़मी के सर्वमान्य नेता और संस्थापक सदस्य रहे श्री आस्तिक महतो को टिकट ना देकर झामुमो ने खुद अपनी कब्र खोद ली , और आनेवाले लोकसभा के साथ साथ विधानसभा में भी स्थानीय कुड़मी समुदाय और बिहारी समुदाय सबक सिखाने को ततपर है ,साथ ही श्री कन्हैया सिंह ने कहा कि झामुमो ने अपने सम्मान के साथ साथ पार्टी के नेताओ के सम्मान को भी बेचने का कार्य किया है ,यही चम्पई सोरेन द्वारा एक समय पूरे बिहारी समुदाय को आघात किया है आस्था के लोक महापर्व छठ पूजा के समय रास्ते अवरुद्ध कर बिहारियों के आस्था पर आघात किया है जिसका खमियाजा आनेवाले चुनाव में मिलेगा,और चम्पई सोरेन की जमानत जब्त होगी साथ ही झामुमो का खाता भी बंद हो जायेगा, ../
*चम्पई को महंगा पड़ेगा हमारे क्षेत्र में प्रचार प्रसार :–अप्पु तिवारी*
अप्पु तिवारी ने बयान जारी कर कहा कि चम्पई सोरेन को हमारे क्षेत्र में प्रचार प्रसार महंगा पड़ेगा,क्योंकि ऐसे नेताओं को बिहारी कतई बर्दाश्त नही करेंगे जिन्होंने छठ पूजा को रोकने का प्रयास किया है , और इसका खमियाजा अविलम्ब भुगतना होगा,क्योंकि बिहारियों के सबसे बड़ा महान लोक आस्था का पर्व है छठ पूजा और ऐसे पर्व का विरोध या रोक लगाना चम्पई सोरेन जैसे लोगो द्वारा करके अपनी नीचता को प्रदर्षित किया है