पिछले दिनों कोल्हान के आयुक्त मनोज कुमार ने जिला प्रशासन को आदेश दिया था कि भू माफियों पर नकेल कसे जिला प्रशासन
परंतु आश्चर्यचकित मत होइए बारीडीह बस्ती स्थित डफोडिल्स स्कूल के समीप भू माफियों द्वारा सरकारी जमीन को बेचने की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है स्थानीय लोगों ने सीओ जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को भी इसकी जानकारी दी है
बावजूद गड्डे को भरकर बेचने की तैयारी की जा रही है पर्दा के पीछे चल रही खेल को राष्ट्रवाद परत दर परत खोलकर भू माफियों को बेनकाब करेगा
भाग-:१