टेल्को थानान्तर्गत जेम्को चौक के पास आई सी आई सी आई बैंक के एटीएम के अपोजिट सड़क के किनारे लाफार्ज सीमेंट फैक्ट्री जोजोबेड़ा में लोडिंग के उछेेश्य से ट्रक संख्या UP 71AT 0523 के चालक विजय यादव अपने बड़े भाई के किशन यादव के साथ गाड़ी लगाकर सोने की तैयारी में था कि उसके पीछे लगा सीमेंट लोडेड ट्रक संख्या RJ 14GC 9366 के चालक दिनेश यादव उर्फ सुधीर तथा उसका पुराना कंडक्टर राहुल एवं अन्य दो व्यक्ति , विजय यादव के ट्रक में जबरदस्ती घुस गए जिसमें से एक ट्रक के स्टीयरिंग पर बैठ गया तथा विजय यादव से जबरदस्ती ट्रक की चाबी छीनने लगे विरोध करने पर अपराधीकरण विजय कुमार को मारपीट कर जख्मी कर दिया तब किसान यादव अपने बड़े भाई विजय यादव को बचाने का प्रयास किए तो राहुल अपने पास रखें देसी क्रिस्टल से किसान यादव को सटाकर गोली मार दिया जिससे किसान यादव की ट्रक में ही मृत्यु हो गई तथा सुधीर उस ट्रक से उतरकर अपने ट्रक लेकर भाग गया तथा अन्य अपराधी विजय यादव को अपने कब्जे में ले लिए और ट्रक को लेकर भागने लगे भागने के काम में जब वे लोग साची थाना के थोड़ा पहले ट्रक के आगे अचानक एक मोटरसाइकिल वाले आ गए उसी समय विजय यादव किसी तरह धक्का मार कर ट्रक के आगे के शीशे को तोड़ दिया जिस पर मोटरसाइकिल वालों को संदेह हुआ तो मोटरसाइकिल वाला ट्रक का पीछा करने लगा । उसी समय साकची पुलिस गश्ती दल आ गई जिस देखकर अपराधीकरण ट्रक छोड़कर भाग गए उक्त
घटित घटना के आलोक में वादी विजय यादव (मृतक के भाई) के लिखित बयान के आधार पर को थाना कांड संख्या 155/19 दिनांक 31.08.19 धारा 302/307/364/396 भा० द० वि० एवं 25(1-b)/27/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया पुलिस अधीक्षक नगर जमशेदपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । गठित टीम के द्वारा अत्यंत ही प्रोफेशनल तरीके से त्वरित कार्यवाई करते हुए काण्ड में संलिप्त पाँचो अपराधियो को मात्र 72 घंटे के अंदर घटना में प्रयुक्त हथियार लूटा गया ट्रक तथा अपराधियों द्वारा प्रयोग में लाये गये ट्रक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया ।