रांची में दरोगा की गोली मार कर हत्या
राजधानी रांची में स्पेशल ब्रांच में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अनुपम कच्छप नाम के सब इंस्पेक्टर का शव रांची रिंग रोड से बरामद किया गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद रांची पुलिस मामले की तफ्तीश इसमें जुटी हुई है.
2018 बैच के तेज तर्रार सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप
की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. कांके थाना क्षेत्र स्थित रिंग रोड से अनुपम का शव बरामद किया गया है.
अनुपम को अपराधियों के द्वारा दो गोलियां मारी गई है. अनुपम की हत्या की सूचना मिलते ही रांची पुलिस में खलबली मच गई. स्पेशल ब्रांच के आईजी डीआईजी सहित रांची पुलिस के डीआईजी ,एससपी और कई अफसर भागे भागे रिम्स पहुचे .. अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तरफ से प्रयास शुरू कर दिया गया है….. स्पेशल टीम का भी गठन किया गया है
बीआईटी सिंदरी से बीटेक करने के बाद अनुपम वर्ष 2018 में पुलिस सेवा में आए थे.
मृतक दारोगा अनुपम कश्यप के परिजनों से मिलने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी रिम्स अस्पताल पहुंचे है