और आखिर द होप हॉस्पिटल रामगढ़ ने चंद्रभूषण मिश्रा की जान ले ही ली
रांची रामगढ़ रोड द होपनि हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रबंधक डॉ शरद जैन और डॉक्टर मनीष की लापरवाही ने घाटो कोलबरी से रिटायर्ड चंद्रभूषण मिश्रा की जान ले ली
स्वर्गीय मिश्रा के पुत्र नंदन मिश्रा और कुंदन मिश्रा ने बताया कि इस हॉस्पिटल को खुले हुए आठ 9 माह हुए हैं मैंने अपने पिताजी को 9 मार्च को इस हॉस्पिटल में भर्ती कराया था चेकअप के लिए और धीरे धीरे डॉक्टरों की लापरवाही के कारण पिताजी की स्थिति बिगड़ती गई उसके साथ ही साथ डॉक्टरों ने मेरे साथ भी मुद्रा दोहन किया है लगभग ढाई से ₹300000 डॉक्टरों ने मुझसे जबरन वसूल किया और कल रात को 12:00 बजे मुझे जबरन यह कह कर हॉस्पिटल से निकालने का प्रयास किया कि अब इनका इलाज यहां नहीं होगा आप अगर मेरे कागज पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे तो मैं इनका कोई दवा दारू नहीं करूंगा और कुछ देर के बाद मेरे पिताजी की मौत हो गई मैं प्रशासन से मांग करता हूं की पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो ताकि अन्य मरीजों के साथ इस तरह का दोहन ना कर सके यह डॉक्टर
कुकुरमुत्ते की तरह खुल चुके नर्सिंग होम खुलेआम मौत के सौदागर बन कर उभर रहे हैं क्षेत्र में मृतक का शव उनके आवास पर रखा है और लोग डॉक्टरों को कोस रहे हैं