ओडिशा : वयोवृद्ध कांग्रेस नेता दंबरुधर उलाका का 86 वर्ष की आयु में निधन
भुवनेश्वर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ओडिशा सरकार में पूर्व मंत्री दंबरुधर उलाका का वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंगलवार की रात को भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान 86 वर्षीय उलाका ने अंतिम सांस ली।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उलाका का अंतिम संस्कार रायगड़ा जिले में उनके जन्मस्थान बांकिली में किया जाएगा।
वह रायगड़ा जिले की बिस्सम-कटक सीट से कांग्रेस के टिकट पर पांच बार, 1974, 1977, 1995, 2004 और 2009 में विधायक निर्वाचित हुए थे।
उलाका के बेटे नीलामाधब उलाका को इस बार कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया और वह बिस्सम-कटक विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।