विधानसभा अध्यक्ष ने किया सड़क का शिलान्यास, विकास को मिली नई रफ्तार
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: झारखंड में विकास की रफ्तार को और तेज़ करते हुए विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने एक महत्वपूर्ण सड़क राधामाठ से आसानबेढ़िया तक लगभग 4 •7 किलोमीटर ग्रामीण विकास विभाग की ओर से सड़क का शिलान्यास किया। यह सड़क न केवल गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ेगी, बल्कि लोगों की रोजमर्रा की ज़िंदगी को भी सुगम और सुरक्षित बनाएगी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा, “सड़क केवल कनेक्टिविटी नहीं, बल्कि संभावनाओं का रास्ता होती है। इससे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और व्यापार जैसे अनेक क्षेत्रों में प्रगति होती है।”स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे वर्षों की मांग का पूरा होना बताया। पहले कच्चे रास्तों और बारिश में कीचड़भरी गलियों से जूझने वाले ग्रामीण अब पक्की सड़क से सफर करेंगे, जिससे बच्चों की स्कूल पहुंच, मरीजों की अस्पताल तक समय पर उपलब्धता और फसलों की बाजार तक पहुंच सुगम हो सकेगी।इस शिलान्यास से स्पष्ट है कि सरकार गांवों की बुनियादी ज़रूरतों को गंभीरता से ले रही है। श्री महतो की यह पहल न केवल विकास को गति देगी, बल्कि लोगों के जीवन स्तर को भी ऊपर उठाने का मजबूत आधार बनेगी।


