बहरागोड़ा के मेरूघाटि में साल के पहले दिन पर्यटन की उमड़ी भीड़
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बहरागोड़ा प्रखण्ड के बनकाटा पंचायत मेरूघाटि में साल का पहले दिन पर्यटन की उमड़ी भीड़ साथ बहरागोड़ा तथा उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल के पर्यटकों से गुलजार होने लगे हैं। पर्यटन के नक्शे पर जिले की अलग ही पहचान रही है। यहां पर्यटकों को लुभाने के लिए कई पर्यटन स्थल हैं। यहां पर्यटक पहाड़ व ऐतिहासिक स्थलों के दर्शकों को पहुंचते। खासकर स्वर्णरेखा नदी के सौंदर्य देखने लोग पहुंच रहे। हालांकि पर्यटन ‘स्थलों में बेहतर माहौल बनाने व विधि व्यवस्था को लेकर कोई खास इंतजाम नहीं किए जिस स्थान को पर्यटक के फोटो सेशन लिए बेहतर माना जाता है, वहां प्रत्येक दिन सुबह से लेकर शाम तक नाव के भी लुफ्त ले रहे हैं और मनोरम दृश्य देख पर्यटक भी आनन्दित हो रहें हैं