आद्रा मंडल डी.आर.यू.सी.सी. की बैठक में गूंजी चांडिल और नीमडीह रेलवे स्टेशन की समस्याएं
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल आद्रा रेल मंडल की 116वीं डी.आर.यू.सी.सी. बैठक में सदस्य दिवाकर सिंह ने चांडिल और नीमडीह रेलवे स्टेशन से संबंधित समस्याओं को प्रमुखता से मुद्दों को उठाया। बैठक में रैक लोडिंग पॉइंट पर जल छिड़काव, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, अत्याधुनिक अनाउंसमेंट सिस्टम, प्लेटफार्मों की मरम्मत, एटीएम और एटीएम मशीन की स्थापना, और स्टेशन परिसर की साफ-सफाई जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
चांडिल स्टेशन पर अंडरपास, नेशनल हाईवे से स्टेशन तक सड़क निर्माण, प्रमुख ट्रेनों के ठहराव, नई रेलवे लाइन परियोजना, और प्लेटफार्म सांख्य 1,2 फुट ओवरब्रिज पर लिफ्ट लगाने जैसे प्रस्तावों पर सहमति बनी।
बाकी मुद्दों को रेलवे बोर्ड और गार्डन रीच, कोलकाता को भेजने का निर्णय हुआ। बैठक में एडीआरएम खगेंद्र नाथ घोष, सीनियर डीसीएम विकास कुमार, विधायक मथुरा प्रसाद महतो सहित अन्य अधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।