शिकारीपाड़ा के अंतरराज्यीय चेक पोस्टलोड़ी पहाड़ी से एफएसटी और एसएसटी टीम ने 5,97,600रु किया जब्त
शिकारीपाड़ा/दुमका/
विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर शिकारीपाड़ा में बनाए गए अंतरराज्यीय चेक पोस्ट लोड़ी पहाड़ी से शिकारीपाड़ा के एफएसटी और एसएसटी टीम ने सोमवार की सुबह 7 लोगों से कुल 5,97,600 रु जप्त किया है| बताया जा रहा है ये रुपया मवेशी व्यापारियों का है जो मवेशी खरीदने के लिए पश्चिम बंगाल से टोटो पर शिकारीपाड़ा के सरस डंगाल हटिया आ रहे थे| हटिया आने के क्रम में लोड़ी पहाड़ी चेक पोस्ट के पास वाहन जांच के दौरान कुल 5 लाख 97 हजार 600 रुपया जप्त किया है| शिकारीपाड़ा के अंचलाधिकारी कपिल देव ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जप्त रुपया आगे की कार्यवाही हेतु जिला टीम को भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि खुर्शीद शेख ग्राम पायंबा थाना माड़ ग्राम जिला बीरभूम से 1 लाख 22 हजार, गुलाम रसूल ग्राम डुरिया थाना मोरारोई जिला बीरभूम से एक लाख पांच हजार, साबेर मलिक ग्राम अली नगर से 1 लाख 16 हजार 600 रुपया, मुगल शेख ग्राम तेतुलिया से 55 हजार, डालिम शेख मुर्शिदाबाद से 74 हजार, सुख चन्द शेख ग्राम रुद्रनगर थाना पाईकोर से 55 हजार एवं हिम्मत शेख ग्राम कोयंबा थाना माड़ग्राम जिला बीरभूम से 70 हजार रु जब्त किया गया है। जांच टीम में शिकारीपाड़ा के अंचलाधिकारी सह एफसटी दंडाधिकारी कपिल देव ठाकुर, एसएसटी दंडाधिकारी नसीम अंसारी, शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी हरिप्रसाद साह सहित पुलिस के जवान शामिल थे।