सहायक निर्वाची पदाधिकारी 09 जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी, जामताड़ा अनंत कुमार के द्वारा जिले के विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आहूत बैठक संपन्न
अनुमंडल पदाधिकारी ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से कहा आदर्श आचार संहिता का किसी भी सूरत में न हो उल्लंघन, इसका ध्यान रखें
आज दिनांक 19.03.2024 को सहायक निर्वाची पदाधिकारी 09 जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी, जामताड़ा श्री अनंत कुमार के द्वारा जिले के विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, सी विजिल एप, सुविधा पोर्टल आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि को भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 की अधिसूचना से अवगत कराते हुए कहा कि दिनांक 16 मार्च को अधिसूचना जारी होने के साथ ही पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है एवं सातवें चरण में दिनांक 1 जून 2024 को जामताड़ा जिला अंतर्गत मतदान होगा।
उन्होंने कहा कि आचार संहिता के सख्ती से पालन करने हेतु संपूर्ण जामताड़ा अनुमंडल क्षेत्र में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू किया गया है। उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि से अपील किया कि आदर्श आचार संहिता का आप लोग सख्ती से अनुपालन करें। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि को बताया कि चुनाव प्रचार हेतु वाहनों की अनुमति, चुनावी रैली की अनुमति, चुनावी सभा, रोड शो, लाउडस्पीकर, हेलीकॉप्टर की अनुमति प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने अनुमति देने के मार्गदर्शक सिद्धांतों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि किसी भी प्रकार की अनुमति हेतु *”सुविधा ऑनलाईन आवेदन पोर्टल”* विकसित किया गया है। जिसमें अभ्यर्थी *सुविधा एप* के माध्यम से अपना अकाउंट बनके ऑनलाईन अनुमति हेतु नियमानुसार आवेदन कर सकेंगे।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो, इसका ध्यान रखेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि गैर सरकारी भवनों में दीवाल लेखन आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार हेतु संबंधित मकान मालिक से नियमानुसार सहमति प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई करें।
इस मौके पर संबंधित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे।