मधुआबेड़ा गाँव में सरस्वती पूजा धुमधाम मनाने की तैयारी पर हुई बैठक
बहरागोड़ा. सरस्वती पूजा 14 फरबरी को है. इसे लेकर की बहरागोड़ा प्रखण्ड के पाथरी पंचायत के मधुआबेड़ा गाँव के सार्वजनिक पूजा कमेटी ओर से सरस्वती पूजा के लिए तैयारी किया जा रहा है . कमेटी के सदस्यों ने बताया कि भव्य पंडाल का निर्माण किया जायेगा साथ एक दिवसीय पश्चिम बंगाल के यात्रा “लोकरंजन ओपेरा” एवं एम सी साहु डांस ग्रुप जमशेदपुर का आयोजन किया गया है साथ छोटे-छोटे बच्चों का खेलकूद डांस संगीत प्रतियोगिता किया जाएगा . पूजा कमेटी ने बताया कि पूजा काफी पुरानी सन् 1880 साल से की जा रही है पूजा काफी भव्य तरीके के साथ की जाती है. इसकी तैयारी के लिए कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार जाना,सचिव शांतनु नायक,कोषाध्यक्ष दुर्गा पद मुण्डा, सदस्य शरद चंद्र मुण्डा, अरिजीत जाना, समीर जाना, सब्यसाची नायक ,प्रसेनजीत जाना,जगदीश मुण्डा , दीपक जाना, नरेंद्र मुंडा , प्रबीर मुंडा,प्रकाश धाउड़िया,आलोक नाथ हेब्रम ,करमचांद घोष,समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे