तेज़ विकास और मोदी लहर से घबराए दलों ने बनाया महागठबंधन : विद्युत
● चार वर्षों में 109.65 करोड़ की कृषि और सिंचाई योजना को धरातल पर उतारा : विद्युत
● केंद्र-राज्य में डबल इंजन की सरकार ने विकास को रफ़्तार दिया : विद्युत
तेज़ विकास और मोदी लहर से घबराए विपक्षी पार्टियों ने भ्रष्टाचार और घोटाले की मंशा से महामिलावट गुक्त गठबंधन बनाया है। उक्त बातें वर्तमान सांसद और जमशेदपुर लोकसभा के प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने सोमवार को घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के गाँवों में जनसंपर्क के दौरान कही। उन्होंने मुसाबनी और गुड़ाबाँधा में पार्टी के चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन किये और एनएच 33 से सटे नारगा गाँव में जनसंपर्क चलाया। विद्युत वरण महतो ने दावा किया कि मोदी सरकार ने ग़रीबों और किसानों के आँसूं पोछने के अप्रत्याशित प्रयास किये हैं। कहा कि बीते चार वर्षों में जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र में किसानों के हितार्थ 109.65 करोड़ रुपये की लागत से कृषि और सिंचाई योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है। 103 चेकडैम, 36 मध्यम सिंचाई योजना, 05 वीयर योजना समेत 02 उच्च सिंचाई योजना शामिल है। श्री महतो ने कहा कि केंद्र और राज्य में डबल इंजन की भाजपा सरकार होने के कारण विकास कार्यों में तेज़ी आयी है। किसानों की खेती के पैदावार में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है और उनके जीवन स्तर में सुधार हो रही है। जनसंपर्क के दौरान काफ़ी संख्या में मिलेनियम वोटर्स ने विद्युत वरण महतो से मिलकर बातचीत किया। उन्होंने सांसद प्रत्याशी से उनके विज़न के बारे में सवाल किये। श्री महतो ने ज़वाब में कहा कि उनकी पहली प्राथनिकता शहर और गाँव के बीच अंतर को समाप्त करने के अलावे पूरे कोल्हान को एजुकेशन हब के रूप में विकसित करने का संकल्प है। कहा कि शिक्षा और रोजगार के लिए युवाओं के पलायन को रोकना अब भी चुनौती बनी हुई है जिसे प्राथमिकता के आधार पर अगले चार सालों में संपादित किया जाएगा। इस दौरान स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं समेत काफ़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।