एमजीएम अस्पताल के निरीक्षण के दौरान पूरे फॉर्म में दिखे मंत्री सरयू राय
कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल है, और यह अस्पताल हमेशा सुर्खियों में रहा है। चाहे अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का मामला हो, या यहां के विधि व्यवस्था का मामला। झारखंड के मुख्यमंत्री और खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय इसी शहर से है, ऐसे में इस अस्पताल के रखरखाव पर सवाल उठना निश्चित तौर पर दोनों ही माननीयों के लिए चिंता का विषय हो सकता है। वैसे पिछले दिनों मंत्री सरयू राय ने ऐलान किया था, कि वे हर सप्ताह एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण करेंगे, ताकि यहां की कमियों से अस्पताल प्रशासन को सचेत किया जा सके। इसी क्रम में आज फिर से मंत्री एमजीएम अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने अस्पताल के हर वार्डों का जायजा लिया। उसके बाद मंत्री ने कॉलेज के प्राचार्य और अस्पताल प्रशासक से मिलकर समस्याएं बताई साथ ही मंत्री ने अस्पताल प्रशासन से अस्पताल की कमियों का ब्यौरा मांगा, और सख्त निर्देश देते हुए कहा मरीजों के मामले में किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री ने साफ कर दिया है, कि वे सरकार से अस्पताल में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर बात करेंगे। इसके अलावा चुनाव आयोग से भी अस्पताल में जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने का आदेश मांगेंगे ताकि अस्पताल में इलाज कराने पहुंचने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो
एमजीएम अस्पताल के निरीक्षण के दौरान पूरे फॉर्म में दिखे मंत्री सरयू राय
previous post