13 राज्यों की 95 सीटों पर कल मतदान खत्म, 61.12 फीसदी रहा मतदान*
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में 95 सीटों पर मतदान खत्म हो गया।
चुनाव आयोग के मुताबिक अब तक कुल 61.12 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि यह आंकड़ा अभी बदल भी सकता है। इस दौर में कुल 1611 उम्मीदवार मैदान में थे।
लोकसभा चुनाव के इस चरण में एक पूर्व प्रधानमंत्री और चार केंद्रीय मंत्री चुनाव मैदान में हैं।
भाजपा अपनी 27 सीटों को बचाने की कोशिश कर रही है।
कांग्रेस 2014 में इन निर्वाचन क्षेत्रों में जीती गई 12 सीटों को बचाने के साथ अपना प्रदर्शन बेहतर करने की उम्मीद कर रही है।
लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के अलावा ओडिशा में 35 विधानसभा सीटों और तमिलनाडु में 18 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हुआ। तमिलनाडु में कुल 39 में से 38 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ।
बंगाल में कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं हुईं। चोपड़ा में तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ताओं की भिड़ंत हुई।
इस दौरान एक पोलिंग बूथ पर ईवीएम टूट गई। उधर, ओडिशा के गंजाम में वोट देने के लिए कतार में लगे 95 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।
बिहार के बांका में कुछ मतदाताओं ने दोबारा वोटिंग की कोशिश की।
उन्हें रोकने की कोशिश में दोनों सुरक्षाकर्मियो को हवाई फायरिंग और लाठीचार्ज करना पड़ा। इसमें छह ग्रामीण घायल हुए।
छत्तीसगढ़ में मतदान के दौरान हिंसा की घटना हुई।
राज्य के राजनंदगांव जिले में नक्सलियों ने एक आईईडी विस्फोट किया जिसमें आईटीबीपी के एक जवान को मामूली चोटें आईं।
*कहां कितना हुआ मतदान-*
उत्तरप्रदेश- 58.12%
बंगाल- 75.27%
बिहार- 58.14%
ओडिशा- 57.41%
असम- 73.32%
मणिपुर- 74.69%
महाराष्ट्र- 55.37%
जम्मू कश्मीर- 43.37%
छत्तीसगढ़- 68.70%
कर्नाटक- 61.80%
पुड्डुचेरी- 72.40%
तमिलनाडु- 61.52%
*लखनऊ* लोकसभा सामान्य निर्वाचन उ.प्र. 2019
*दूसरे चरण के मतदान का प्रतिशत 58.61% रहा.*
यूपी की 8 सीटों पर शाम 5:00 बजे तक वोट प्रतिशत
*अलीगढ़ में* 5 *बजे तक* हुआ 60.20%
*हाथरस में* 5 *बजे तक* हुआ 58.17 %
*अमरोहा में* 5 बजे तक हुआ 64.26%
*आगरा में* 5 बजे तक हुआ 55.96 %
*मथुरा में* 5 बजे तक हुआ 56.60%
*बुलंदशहर में* 5 *बजे तक* हुआ 57.70%
*नगीना में* 5 बजे तक हुआ 58.00%
*फतेहपुर सीकरी में* 5 *बजे तक* हुआ 57.99 *प्रतिशत मतदान*
ईवीएम में गड़बड़ी चलते ओडिशा में इन जगहों पर होगा पुनर्मतदान।
ओडिशा के मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने सुंदरगढ़ में बूथ नंबर 213, बोनाई में बूथ नंबर 129 और दसमल्ला विधानसभा क्षेत्र में बूथ 210 और 222 में ईवीएम मशीनों और वीवीपेट में तकनीकी समस्याओं के कारण पुन: मतदान की सिफारिश की है।
दूसरे चरण में इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर-।लोकसभा के दूसरे चरण के लिए चल रहे मतदान में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, जुएल ओरांव, सदानंद गौड़ा, पी. राधाकृष्णन, पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा, डीएमके के दयानिधि मारन, ए. राजा, कनिमोई, वीरप्पा मोइली, राजबब्बर, फारुक अब्दुल्ला और हेमामालिनी की किस्मत भी ईवीएम में बंद हुई।
यूपी में कई जगह मतदान का हुआ बहिष्कार। लोकसभा चुनाव में मतदान के दूसरे चरण में यूपी के आगरा, फतेहपुर, मथुरा, नगीना और हाथरस में विकास कार्य न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है।
राहुल गांधी ने वोटरों से की अपील, ‘न्याय’ के लिए करें वोट। लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में हो रहे मतदान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया: जब आज आप वोट करें तो याद रखें कि न्याय के लिए वोट करना है।
गूगल ने डूडल बनाकर वोटर्स को किया जागरूक।
लोकसभा चुनाव के लिए जागरुकता फैलाने और ज्यादा से ज्यादा वोटिंग के लिए गूगल ने दूसरे चरण में भी डूडल बनाकर देश के मतदाताओं को जागरुक किया है।
पश्चिम बंगाल के रायगंज में चुनाव के दौरान हिंसा की खबरें। नियंत्रण के लिए अर्द्धसैनिक बलों ने किया लाठीचार्ज। वहीं किशनगंज से कांग्रेस प्रत्याशी मो जावेद का आरोप- कांग्रेस का बटन दबाने पर जदयू को जा रहा है वोट।
कल मतदान शुरू होते ही देश भर में ईवीएम-वीवीपीएटी में आई तकनीकी खराबी।
लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण का कल मतदान शुरू होते ही देश भर के अलग-अलग हिस्सों से इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर वेरिफायड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) के खराब होने की घटनाएं सामने आईं।
नई दिल्ली: कहते हैं कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर जाता है, इसलिए 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश की बात किए बिना चुनाव की चर्चा पूरी ही नहीं हो सकती।
यूपी में इस बार चुनावी इतिहास का सबसे रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है. पहले चरण में यूपी की 8 सीटों पर मतदान हो चुके हैं।
दूसरे चरण के चुनाव में कल आठ सीटों पर वोटिंग हुई. इस चरण में आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बुलन्दशहर, फतेहपुर सीकरी, हाथरस, मथुरा और नगीना सीटों पर चुनाव होगा।
*2014 में NDA ने 80 में से 73 सीटों पर किया था कब्जा*
राजनीति के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे।
इस चुनाव में चरण-दर-चरण सियासी जंग तेज होने के आसार हैं।
पिछली बार की तुलना में इस बार विपक्ष पूरी तरह बदला हुआ है. NDA के सामने गठबंधन और कांग्रेस के रूप में बड़ी चुनौती है।
2014 के चुनाव में मोदी लहर में NDA ने जबरदस्त जीत हासिल करते हुए 80 में से 73 सीटों पर कब्जा किया था.
*41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति*
दूसरे चरण में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, बसपा, समाजवादी पार्टी, भारतीय अनारक्षित पार्टी, अम्बेडकर समाज पार्टी, आप, राष्ट्रीय समाज रक्षा और लोकदल पार्टी के सभी उम्मीदवार करोड़पति हैं.
सबसे अमीर प्रत्याशी हैं हेमा मालिनी
प्रत्याशी हैं जिनकी सम्पत्ति 250 करोड़ रुपये से अधिक है. दूसरे नम्बर पर कंवर सिंह तंवर हैं, जो अमरोहा से बीजेपी के प्रत्याशी हैं. तीसरे नम्बर के प्रत्याशी महेश पाठक है जो मथुरा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार
सबसे कम सम्पत्ति घोषित करने वाले अम्बेडकरी हसनुराम हैं जो आगरा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने अपनी संपत्ति कुल 1200 रूपये घोषित की है. दूसरे नम्बर पर फक्कड़ बाबा हैं जिन्होंने अपनी सम्पत्ति 12000 रूपये घोषित की है जो मथुरा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. तीसरे प्रत्याशी शादाब नूर हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति कुल 20000 रूपये घोषित की है. वह फतेहपुर से आदर्श समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं. दूसरे चरण के उम्मीदवारों की औसत सम्पत्ति 8.14 करोड़ रुपये है.
*उम्मीदवार जिनपर हैं आपराधिक मामले*
दूसरे चरण में 23 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये हैं, वही 17 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गम्भीर आपराधिक मामले घोषित किये हैं.
*पार्टीवार गम्भीर आपराधिक मामलों में बीजेपी के 38 प्रतिशत, बसपा के 33 प्रतिशत, कांग्रेस के 25 प्रतिशत, प्रगतिशील समाजवादी लोहिया एवं लोकदल के 50—50 प्रतिशत उम्मीदवार आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं.
आपराधिक मामलों में बुलंदशहर से बसपा के उम्मीदवार योगेश वर्मा पर 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, डकैती, सरकारी अधिकारियों से जबरदस्ती धन उगाही जैसे कई अपराध गम्भीर श्रेणी के अपराध हैं.
दूसरे नम्बर पर आगरा से बीजेपी उम्मीदवार सत्यपाल सिंह बघेल हैं. उन पर पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर पर चार आपराधिक मामले पंजीकृत हैं. उनमें जालसाजी, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाना जैसे अपराध पंजीकृत हैं.
*क्या है योग्यता*
दूसरे चरण में विश्लेषण के दायरे में लिये गये 37 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी योग्यता 5वीं से 12वीं के बीच घोषित की है, जबकि 47 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता स्नातक या उससे ज्यादा घोषित की है. 7 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता साक्षर घोषित की है. पांच उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता घोषित ही नहीं की है.
हाथरस से गठबंधन ने चार बार सांसद रह चुके पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन को उम्मीदवार बनाया है. यहां उनके मुकाबले इगलास क्षेत्र से मौजूदा बीजेपी विधायक राजवीर सिंह और कांग्रेस के त्रिलोकी नाथ दिवाकर ताल ठोंकी हैं.
यूपी के नगीना सीट पर EVM खराब होने से मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पडा. उत्तर प्रदेश की इस सीट पर बीजेपी के मौजूदा सांसद यशवंत सिंह, महागठबंधन से गिरिश चंद्र और कांग्रेस से ओमवती देवी मैदान में हैं.
नगीना लोकसभा सीट के नहटौर कस्बे में पोलिंग बूथ को रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया।
आगरा में मतदान केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई. इस सीट से प्रदेश के लघु सिंचाई मंत्री एस. पी. सिंह बघेल बीजेपी प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं. उनका मुकाबला गठबंधन के प्रत्याशी मनोज सोनी और कांग्रेस की प्रीता हरित से है।
दूसरे चरण के लिए वोटिंग के लिए. केवल यू0पी0 में 75.83 लाख पुरुष और 64.92 लाख महिलाओं समेत करीब एक करोड़ 40 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करना था।
इस चरण में 60 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 50 वर्ष के बीच घोषित की है जबकि 40 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी आयु 51 से 80 वर्ष के
बुलंदशहर सीट पर बीजेपी के मौजूदा सांसद और प्रत्याशी डॉक्टर भोला सिंह का मुकाबला गठबंधन प्रत्याशी बसपा के योगेश वर्मा और कांग्रेस के बंसी पहाड़िया से है. वहीं, अमरोहा में बीजेपी के वर्तमान सांसद कंवर सिंह तंवर की टक्कर गठबंधन प्रत्याशी बसपा के दानिश अली और कांग्रेस उम्मीदवार सचिन चौधरी से है.
अलीगढ़ सीट से बीजेपी के मौजूदा सांसद सतीश गौतम एक बार फिर इसी पार्टी के टिकट पर मैदान में हैं।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को निशाने पर रखकर अक्सर सुर्खियां बटोरने वाले गौतम का मुकाबला गठबंधन के प्रत्याशी अजीत बालियान और कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व सांसद बृजेन्द्र सिंह से है।
फतेहपुर सीकरी सीट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्टी प्रत्याशी राज बब्बर की टक्कर बीजेपी के राजकुमार चाहर और गठबंधन के प्रत्याशी भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित से है।
बब्बर वर्ष 2009 में इसी सीट से बहुत मामूली अंतर से चुनाव हार गये थे.
मथुरा में मौजूदा सांसद हेमा मालिनी का मुकाबला महागठबंधन के प्रत्याशी आएलडी के नरेन्द्र सिंह और कांग्रेस के महेश पाठक से है।
हेमा ने वर्ष 2014 में मथुरा सीट आसानी से जीती थी।
दूसरे चरण का ये चुनाव कई सियासी दिग्गजों का भाग्य तय करेगा. इनमें मथुरा से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी, फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर, आगरा से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एस.पी. सिंह बघेल और हाथरस से पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन प्रमुख हैं।
आजमगढ़ अखिलेश यादव ने कहा ‘वो चाय वाले हैं तो हम भी दूध वाले हैं।
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को आजमगढ लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन के बाद चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने मोदी सरकार और योगी सरकार पर जनकर निशाना साधा।
अखिलेश यादव ने कहा कि साल 2014 में आप लोगों ने चायवालों पर विश्वास किया था, लेकिन चाय अच्छी नहीं बनी, क्योंकि बिना दूध के चाय अच्छी नहीं बनती है।
वो चाय वाले हैं तो हम भी दूध वाले हैं हमारे बिना कुछ नहीं हो सकता है।
नामांकन दाखिल करने के बाद अखिलेश ने कहा कि पहले और दूसरे चरण में गठबंधन के पक्ष में वोटों की बारिश हो रही है।
सातवां चरण आते-आते कितने वोटों की बारिश होगी यह अंदाजा लगाना मुश्किल है।
उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी को केवल पांच नहीं बल्कि सात सालों का हिसाब देना होगा।
आजमगढ़ समाजवादियों की धरती रही है। यहां का विकास सपा और बसपा ने ही किया है। जनता काम और तरक्की पर उनको वोट देगी।
पश्चिम बंगालः रायगंज में मतदान के दौरान हिंसा।
पश्चिम बंगाल के रायगंज में मतदान के दौरान हिंसा की खबरें आ रही हैं।
बताया जा रहा है कि यहां से सीपीएम उम्मीदवार मो. सलीम को हल्की चोटें भी आई हैं।
रायगंज लोकसभा क्षेत्र के इस्लामपुर में सीपीएम उम्मीदवार मो. सलीम की गाड़ी पर हमला किया गया। उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई, हालांकि मो. सलीम सुरक्षित बताए गए हैं।
हिंसा के बाद स्थिति नियंत्रण के लिए अर्द्धसैनिक बलों ने लाठीचार्ज भी किया है। आंसू गैस के गोले भी छोड़े जाने की खबर है।
वहीं उत्तर प्रदेश के बुलंगशहर से भाजपा प्रत्याशी भोला सिंह को नजरबंद किया जाएगा। उन पर आरोप है कि वह कमल फूल लगा पट्टा पहनकर मतदान केंद्र पहुंचे थे। वह बूथ पर ही सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए थे। बुलंदशहर डीएम ने इसकी पुष्टि की है।
एलएस मतदान के दूसरे चरण के लिए दर्ज उच्च मतदान के लिए सहायक।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए कमर कसना।
सरकार ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी व्यापार निलंबित किया
पकिस्तान के वित्त मंत्री असद उमर का इस्तीफा *
बजरंग ने विश्व कुश्ती रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया *
क्षा बलों के संदर्भ का उपयोग करने से: नकवी को चुनाव आयोग *
दिल्ली की अदालत ने ईसाई मिशेल की अंतरिम जमानत याचिका खारिज की *
मौत की बीमारी की बीमारी से पीड़ितों को फांसी से बचाने के लिए जमीन का नुकसान: SC *
जेट एयरवेज का मुद्दा: हवाई अड्डे के अधिकारियों के साथ नागरिक उड्डयन सचिव की बैठक *
Dec Committee ऑफ लेनदारों ने मेहुल चोकसी की गीतांजलि रत्नों को नष्ट करने का फैसला किया।
मदीरा 29 जर्मन बस हादसे के शिकार
किम जोंग उन रूस जाएं, व्लादिमीर पुतिन से मिलें *
म्यूएलर को ट्रम्प अभियान और रूस के बीच मिलीभगत का कोई सबूत नहीं मिला: US *
कोरिया ने अमेरिकी विदेश मंत्री को हटाने की मांग की *
नोट्रे डेम अग्निशमन के लिए दिन भर श्रद्धांजलि आयोजित करने के लिए
मुंबई ने मेजबान दिल्ली को 40 रन से हराया
एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप: भारतीय भारोत्तोलक 2020 ओलंपिक योग्यता हासिल करने के लिए अपनी बोली लगाने के लिए *
इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन ने पाकिस्तान पर लगाया जुर्माना *
मीना कुमारी मैसमन ने बॉक्सिंग विश्व कप में स्वर्ण जीता *
मोटर रेसिंग: लुईस हैमिल्टन ने फॉर्मूला वन की 1,000 वीं रेस जीती
बिहार: पांच लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में तेज मतदान
उत्तर प्रदेश: उच्च प्रोफ़ाइल उम्मीदवारों को अपना नामांकन दाखिल करने के लिए *
तमिल नाडु: तिरुवनमलाई में rs५ वर्ष पुराने अष्टभुजाकार ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया *
माओवादी छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए *
महाराष्ट्र के ofSeveral भागों में बेमौसम बारिश का अनुभव *
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 95 सीटों पर सामान्य से भारीमतदान। ओडिसा विधानसभा की 35 और तमिलनाडु विधानसभाकी 18 सीटों के लिए भी वोट डाले गए*
तीसरे चरण के लिए प्रचार अभियान में तेजी। पांचवें चरण का नामांकन समाप्त*
सरकार ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से होने वाला व्यापार स्थगित किया*
पाकिस्तान के वित्तमंत्री असद उमर ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से राहत पैकेजकी बातचीत के बीच इस्तीफा दिया*
बजरंग पूनिया ने कुश्ती के 65 किलोग्राम की फ्री स्टाइल रैंकिंग में फिर पहला स्थान हासिल किया*
IPL 2019: मुंबई ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, दिल्ली को 40 रन से हराया*
दूसरे दौर में हुआ 66 फीसदी मतदान, 2014 की तुलना में तीन फीसदी कम*
पाकिस्तान में एक और हिंदू किशोरी का अपहरण, जबरन धर्म परिवर्तन*
उत्तराखंड-यूपी के रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट जारी*
भारत ने पाकिस्तान के साथ सीमा पार व्यापार पर लगाई रोक, आतंकियों के करीबी कर रहे थे दुरुपयोग*
पुलिस टॉर्चर को याद करके रो पड़ीं साध्वी प्रज्ञा, कहा- पिटते-पिटते सुबह हो जाती थी*
ट्रंप के चुनाव प्रचार और रूस के बीच सांठगांठ का कोई सबूत नहीं : अमेरिकी अटार्नी जनरल*
सोहराबुद्दीन एनकाउंटर : सीबीआई विशेष अदालत के आदेश के खिलाफ भाई ने की अपील*
स्पाइसजेट छह अन्य बोइंग 737 विमानों को बेड़े में करेगी शामिल, 24 नई उड़ानें शुरू करेगी*
भारत ने कहा, बालाकोट एयर स्ट्राइक में सिर्फ जैश-ए-मोहम्मद था निशाना*
‘चोर’ वाले बयान पर फंसे राहुल गांधी, सुशील मोदी ने दर्ज करवाया मानहानि का केस*
भाजपा के प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा पर प्रेस कांफ्रेंस में फेंका गया जूता*
लोकभा चुनाव 2019 : तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, बोले- केरल में कुश्ती, दिल्ली में दोस्ती- यह खेल है इनका।
पंचकूला: हरियाणा में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न करवाने के लिए जोनल मैजिस्ट्रेट और सेक्टर आॅफिसर तैनात*
नई दिल्ली/चंडीगढ़: JJP ने घोषित किए 4 उम्मीदवार, दुष्यंत हिसार से लड़ेंगे चुनाव*
चंडीगढ़: ट्राई सिटी में 27 अप्रैल से 3 मई तक एशियन बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का आयोजन, हिस्सा लेंगे 15 देश*
भिवानी: गरीबी हटाओ के नारे पर मनोहर का राहुल पर तंज, कहा- इसे कपूत कहूं या सपूत*
उचाना (जींद): बीरेंद्र सिंह बोले- पीएम मोदी और अमित शाह ने दिया बृजेंद्र को लोकसभा चुनाव का टिकट*
चंडीगढ़: शक्ति प्रदर्शन के साथ कैप्टन अजय यादव और धर्मबीर सिंह ने भरे पर्चे*
झज्जर: रोहतक सीट से BJP प्रत्याशी अरविंद शर्मा बोले- कश्मीर से कन्याकुमारी तक सिर्फ मोदी ही मोदी*
चण्डीगढ़: भाजपा मंत्री विज के बिगड़े बोल- नवजोत सिद्धू का रिमोट पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के हाथ में है*
रोहतक: सुनारिया जेल में कैद राम रहीम और अन्य बंदियों द्वारा तैयार पौधों से गुलजार होंगी जेलें, खास हो रही प्लानिंग*
फतेहाबाद: मंदिर में जनसभा करने पर सुनीता दुग्गल और कर्मचारियों को धमकी देने पर तंवर को जारी हुआ नोटिस*
भिवानी से धर्मबीर सिंह ने शुभ मुहूर्त में किया नामांकन, भाजपा की ओर से हरियाणा में पहला आवेदन*
सोनीपत: 5 मंडियों में श्रम ढुलाई अाैर परिवहन कार्य पर हाईकोर्ट का स्टे, आॅर्डर आते ही गेहूं का उठान बंद किया गया*
रेवाड़ी: चुनाव में मतदाताओं की मदद के लिए प्रशासन लेगा एनसीसी, एनएसएस के वॉलिंटियर की मदद*
बहादुरगढ़(झज्जर): सरसों की खरीद एजेंसी बदली, नियमों के फेर में उलझे किसानों ने किया हंगामा, देरी से बिकी फसल*
कैथल- JJP और AAP मिलकर बनाएगी हरियाणा में सरकार: दिग्विजय चौटाला*
चंडीगढ़: इनसो ने किया नई कार्यकारिणी का गठन, पुनीत बने पी.यू. इनसो अध्यक्ष*
चंडीगढ़: 12 मई को जन्मे मतदाताओं को वोट डालने पर बनाया जाएगा ब्रांड एम्बैसेडर- मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन*
सोनीपत- लोकसभा चुनावः शुक्रवार को BJP 5 सीटों पर नामांकन करेगी दाखिल*
टोहाना(फतेहाबाद): प्रदेश में गैर मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों कर चलाई जा रही कार्रवाई में टोहाना उपण्डल में 7 स्कूलों पर तालाबन्दी की*
अंबाला: आज रतनलाल कटारिया के नामांकन में शामिल होंगे सीएम मनोहर, रोड शो भी करेंगे*
हिसार/बालसमंद: 134-ए : दिन में अधिकारियों से उलझते रहे अभिभावक, देर रात आया रिजल्ट*
रेवाड़ी(कोसली): चुनाव पर्यवेक्षक अर्जुन प्रधान ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*
भिवानी: 1083 गैर मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में से सिर्फ 98 स्कूलों ने ही भेजे दस्तावेज, बाकी होंगे बंद*
महेंद्रगढ़: अमेरिका से इंजीनियरिंग, एमबीए करने वाली स्वाति यादव भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर जजपा की प्रत्याशी घोषित*
नारनौल: 20 अप्रैल से शुरू होने वाली एमडीयू की परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी, परीक्षा के लिए छात्रों को रोल नंबर जारी किए जा रहे*
फतेहाबाद: पिछले दो दिनों के दौरान हुई बरसात व ओलावृष्टि से 3 दर्जन गांवों में मचाई तबाही, 50 फीसदी तक नुकसान*
फतेहाबाद: करनाल पुलिस द्वारा पिछले सप्ताह राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करनाल के विद्यार्थियों व स्टाफ पर किए गए लाठीचार्ज और आईटीआई में घुसकर तोड़फोड़ करने के मामले में आईटीआई कर्मचारियों ने चौथे दिन काले बिल्ले लगाकर जताया रोष*
जींद: उचाना में जेजेपी चुनाव चिन्ह वाली बांटी चप्पल, आरओ ने दिए जांच के आदेश*
चरखी दादरी: एनएच 152 डी में अधिग्रहीत जमीन का प्रति एकड़ दो करोड़ मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे किसानों का रामनगर में धरना रहा जारी*
सोनीपत: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लोगों को मतदान करने के लिए किया जागरूक*
सिरसा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने जिला के सभी थाना प्रभारियों से आगामी 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर लाइसेंसी हथियार जमा न करवाने वालों की सूची मांगी, 20 तक लाइसेंसी हथियार जमा न करवाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई*
करनाल: स्कूल स्तर पर यू डाइस ऑफलाइन आवेदन भरने से मिलने वाला बजट अब ऑनलाइन यू डाइस प्लस पोर्टल से मिलेगा। इसके लिए भारत सरकार द्वारा 2018-19 से ऑफ लाइन एकत्रित यू डाइस डाटा संकलित किए जाने वाली प्रकिया को बंद किया गया।
दूसरे चरण के मतदान में प्रतिशत वृद्धि चुनाव आयोग के लिए शकुन
पाक में बस से उतारकर 14 यात्रियों की हत्या
नरेन्द्र मोदी को रोकने के लिए विदेशों से हजारों करोड़ की फंडिंग?
अमित शाह ने बताया भोपाल से क्यों बनाया साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को उम्मीदवार
प्रधानमंत्री हो तो अखिलेश यादव या मायावती जैसा हो- शत्रुघ्न सिन्हा
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो चुनाव आयोग की जांच के दायरे में आया
कानपुर के शख्स ने फेंका भाजपा प्रवक्ता पर जूता, दिसंबर में IT ने की थी छापेमारी
दिल्ली में BJP-कांग्रेस ने अभी तक क्यों नहीं उतारे उम्मीदवार?
मोदी की रैली में झूठ, मेरी रैली में सच्चाई: राहुल
चुनाव आयोग ने लॉन्च किया ‘वोटर टर्नआउट’ ऐप
तेजस्वी यादव का PM मोदी पर हमला- आप नकली OBC हैं, न PMO में ओबीसी अफसर हैं न देश में VC, आपने क्या किया?
पीएम मोदी ने कांग्रेस और लेफ्ट पर साधा निशाना, कहा- केरल में कुश्ती, दिल्ली में दोस्ती
अखिलेश यादव का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- चौकीदार ने देश को खराब चाय पिलाई
लोकसभा चुनाव मुकेश अंबानी ने कांग्रेस प्रत्याशी मिलिंद देवड़ा का समर्थन किया
लोकसभा अपडेट्स कॉन्फ्रेंस में भावुक हुईं साध्वी प्रज्ञा, कहा- जांच के दौरान दिन-रात टॉर्चर किया
तिरुवनंतपुरम की रैली में पहुंचने वाले थे PM मोदी, तभी हजारों की भीड़ में चली गोली
ब्रह्मर्षि विकास मंच जमशेदपुर का निशुल्क चिकित्सा शिविर रविवार को :अनिल ठाकुर
गरीबों के पक्के मकान के सपनों को मोदी सरकार ने किया सच: बारी मुर्मू
जमशेदपुर भाजपा के विधि एवं प्रशासनिक सामान्य विभाग की बैठक संपन्न
जमशेदपुर जिला प्रशासन द्वारा 26 अप्रैल को 50 किलोमीटर लंबी मानव श्रंखला बनाने का लक्ष्य
झामुमो प्रत्याशी के पत्र के साथ शक्ति से निपटा जाए :भाजपा
जमशेदपुर मेरे ऊपर लगे आरोप गलत ,मामले की निष्पक्ष जांच हो :बाबूलाल सोरेन
भाजपा के घाटशिला जुगसलाई विधानसभा स्तरीय चुनाव संचालन समिति गठित: दिनेश
देवघर राहुल सिन्हा की अध्यक्षता में dc ऑफिस में चुनाव संचालन को लेकर बैठक
जमशेदपुर लोकसभा से अंजाना माता ने भरा पर्चा
एसएसपी जमशेदपुर की मेहनत रंग लाई शुभम हत्याकांड में अतुल चौधरी दोषी करार
सिविल सर्जन जमशेदपुर की मेहनत रंग लाने लगी है सदर अस्पताल जमशेदपुर में व्यवस्था चाक-चौबंद
अमेरिका* गुजरात के उपलेटा के मुलवतनी नरेश आहिर बने सेरोटिस सिटी के मेयर।
उतराखंड* 10 मई को खुलेंगे भगवान बद्रीनाथ के कपाट।
दिल्ली* आज पीएम मोदी तालकटोरा स्टेडियम में व्यपारियों से करंगे संवाद।
दिल्ली* आज गुजरात मे रैली करेंगे अमित शाह।
दिल्ली* आज गुजरात और कर्नाटक में राहुल गांधी की सभा।
दिल्ली* आज कानपुर में रॉड शो करेंगी प्रियंका गांधी। अमेठी में कोंग्रेस दफ्तर पर करेगी बैठक।
दिल्ली* बीजेपी के लिए खुशखबरी। भोपाल सीट पर साध्वी प्रज्ञा को चुनाव लड़ने मामले चुनाव आयोग की हरी झंडी। चुनाव लड़ सकती है साध्वी प्रज्ञा: सूत्र।
दिल्ली* आज चुनाव आयोग पीएम की बायोपिक पर सुप्रीम कोर्ट में सौपेगा रिपोर्ट।
दिल्ली* लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए हुआ 68 वी फीसदी मतदान।
दिल्ली* भारत ने पाक LOC पर व्यापार किया बंद।
दिल्ली* बीजेपी प्रवक्ता GVL नरसिम्हा पर फेंका गया जूता। जूता फेंकनेवाले सख्श गिरफ्तार।
दिल्ली* आनंद विहार में वॉन्टेड आरोपी से पुलिस की मुठभेड़। बदमाश गिरफ्तार।
राजस्थान* जोधपुर रेलवे अटेंशन उड़ाने की मिलो धमकी। सुरक्षा बढ़ाई गई: सूत्र।
मुंबई* मुलुंड देर रात ट्रक में लगी आग। आग पर पाया गया काबू।
मुंबई* वक्रोली में ट्रक के गढ्ढे में फंसकर पलटने से 4 लोगों की मौत।
गोवा* 1 मई से फ्रांस और भारत के बीच गोवा में होगा सैन्य अभ्यास।
यूपी* आज मैनपुरी में 24 साल बाद मायावती और मुलायम की रैली।
यूपी* आज हटेगा सीएम योगी पर से चुनाव आयोग का 72 घंटे का बैन। कई जगह रैली करेंगे।
यूपी* माथुरा में बीजेपी नेता पर हमला। हमलावर गिरफ्तार।
यूपी* कन्नौज में हथियार बाइक ड्रग्स के साथ 4 लुटेरों का गैंग गिरफ्तार।
यूपी* मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत।
यूपी* गाजीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या। 3 गिरफ्तार।
यूपी* बागपत में 4 दबंगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
यूपी* रामपुर में युवक की हत्या। 1 गिरफ्तार।
यूपी* वाराणसी देर रात सर्किट हॉउस में लगी आग।
बिहार* बांका में फायरिंग के बाद हंगामा। पुलिस ने किया लाठीचार्ज।
छत्तीसगढ़* बालोद में बारातियों से भरी ट्रक पलटी। 3 की मौत।
हैदराबाद* पुलिस ने गाड़ी से 1121 किलो गांजा किया बरामद।
कर्नाटक* चुनाव आयोग ने येदुरप्पा की बेग की ली तलाशी।
गांधीनगर* आज सीएम रुपाणी की खेडा के कपडवंज और खंभात में जनसभा।
गांधीनगर* आज अमित शाह बोडेली और धरमपुर में करेंगे जनसभा।
गांधीनगर* आज परेश रावल की जूनागढ़ के मांगरोल में जनसभा।
गांधीनगर* आज केंद्रीय नेता विनय कटियार खेडा और अहमदाबाद पश्चिम बैठक के लिए करेंगे प्रचार।
गांधीनगर* आज मनसुख मांडविया जूनागढ़ में करेंगे चुनाव प्रचार। 9 बजे मानावदर में रॉड शो करेंगे।
गांधीनगर* आज राज्य में राहुल गांधी करेंगे रेलियाँ। तापी के व्यारा, बारडोली में जनसभा।
गांधीनगर* आज कोंग्रेस नेता कपिल सिब्बल आएंगे गुजरात। नेताओ से करेंगे बैठक।
गांधीनगर* आज राज्य भर में हनुमान जयंती मनाई जाएगी। हनुमान मंदिरों में यज्ञ एवम आरती का होगा आयोजन।
गांधीनगर* धानेरा के विधायक के खिलाफ चुनाव आयोग ने दिए जांच के आदेश: सूत्र।
गांधीनगर* सुरत में विवादित बयान मामले चुनाव आयोग की बीजेपी प्रदेश प्रमुख जीतु वाघाणी को नोटिस। 20 अप्रैल तक जवाब पेश करने के आदेश।
गांधीनगर* राज्य के 4 जिलों में आंधी-तूफान से 4583 हेक्टर जमीन पर फसल को हुआ नुकशान।
अहमदाबाद* आज गुड़ फ्राइडे पर सुबह 10 बजे जीजस क्रिस्ट के जीवन पर आधारित रूपरेखा पर सेंट जेवियर्स स्कूल, मेमनगर में कार्यक्रम का आयोजन।
अहमदाबाद* आज 3 बजे गुरुकुल में आईटी स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग के कार्यक्रम का आयोजन।
अहमदाबाद* 26 अप्रैल को शहर के 17 हजार छात्र देंगे गुजकेट कि परीक्षा।
अहमदाबाद* साबरमती रिवर फ्रंट में हजारों मछलियों की मौत। अधिक प्रदूषण और ज्यादा गर्मी मौत का कारण। मछलियों को बाहर निकालने की कार्यवाही चालू।
अहमदाबाद* मनाई के बावजूद बैंक खातों को सील करने मामले GST कमिश्नर को हाइकोर्ट का बुलावा।
अहमदाबाद* रविवार को होनेवाली रन फ़ॉर वोट कार्यक्रम को रद किया गया।
अहमदाबाद* साबरमती नदी से 10 लाख की पुरानी नॉट भरी थैली मिली। पुलिस ने जांच शुरू की।
सुरत* आज सेशन्स कोर्ट नारायण साईं दुष्कर्म मामले सुना सकता है फैसला।
सुरत* महाराष्ट्र में 8 बार गर्ल्स के साथ सुरत के 9 बिल्डर्स के पकड़े गए। जमानत के बाद छुटकारा : सूत्र।
सुरत* स्विमिंग पूल में बच्चे की डूबने से मौत मामले कमिश्नर ने जूनियर इंस्ट्रक्टर को किया सस्पेंड।
सुरत* 14 साल पुराने रिश्वत केस में 2 अफसरों को 2 साल की सजा सुनाई गई।
दाहोद* झालोद धवड़िया चेक पोस्ट से राजस्थान जानेवाली बस के ड्राइवर से 11 किलो 953 ग्राम चांदी पकड़ी गई।
गीर-सोमनाथ* आज तलाला के अकोलवाड़ी में हार्दिक पटेल की जनसभा।
पाटन* आज 2370 जितने सरकारी कर्मी पोस्टल बैलेट से करेंगे मतदान।
मेहसाणा* उंझा विद्यानसभ उपचुनाव: उंझा से वडनगर तक बाइक रैली का होगा आयोजन।
बनासकांठा* पालनपुर में सरपंचो और कार्यक्रताओं के साथ करीब 300 लोग बीजेपी में हुए शामिल।
2
*13 राज्यों की 95 सीटों पर कल मतदान खत्म, 61.12 फीसदी रहा मतदान*
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में 95 सीटों पर मतदान खत्म हो गया।
चुनाव आयोग के मुताबिक अब तक कुल 61.12 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि यह आंकड़ा अभी बदल भी सकता है। इस दौर में कुल 1611 उम्मीदवार मैदान में थे।
लोकसभा चुनाव के इस चरण में एक पूर्व प्रधानमंत्री और चार केंद्रीय मंत्री चुनाव मैदान में हैं।
भाजपा अपनी 27 सीटों को बचाने की कोशिश कर रही है।
कांग्रेस 2014 में इन निर्वाचन क्षेत्रों में जीती गई 12 सीटों को बचाने के साथ अपना प्रदर्शन बेहतर करने की उम्मीद कर रही है।
लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के अलावा ओडिशा में 35 विधानसभा सीटों और तमिलनाडु में 18 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हुआ। तमिलनाडु में कुल 39 में से 38 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ।
बंगाल में कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं हुईं। चोपड़ा में तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ताओं की भिड़ंत हुई।
इस दौरान एक पोलिंग बूथ पर ईवीएम टूट गई। उधर, ओडिशा के गंजाम में वोट देने के लिए कतार में लगे 95 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।
बिहार के बांका में कुछ मतदाताओं ने दोबारा वोटिंग की कोशिश की।
उन्हें रोकने की कोशिश में दोनों सुरक्षाकर्मियो को हवाई फायरिंग और लाठीचार्ज करना पड़ा। इसमें छह ग्रामीण घायल हुए।
छत्तीसगढ़ में मतदान के दौरान हिंसा की घटना हुई।
राज्य के राजनंदगांव जिले में नक्सलियों ने एक आईईडी विस्फोट किया जिसमें आईटीबीपी के एक जवान को मामूली चोटें आईं।
*कहां कितना हुआ मतदान-*
उत्तरप्रदेश- 58.12%
बंगाल- 75.27%
बिहार- 58.14%
ओडिशा- 57.41%
असम- 73.32%
मणिपुर- 74.69%
महाराष्ट्र- 55.37%
जम्मू कश्मीर- 43.37%
छत्तीसगढ़- 68.70%
कर्नाटक- 61.80%
पुड्डुचेरी- 72.40%
तमिलनाडु- 61.52%
*लखनऊ* लोकसभा सामान्य निर्वाचन उ.प्र. 2019
*दूसरे चरण के मतदान का प्रतिशत 58.61% रहा.*
यूपी की 8 सीटों पर शाम 5:00 बजे तक वोट प्रतिशत
*अलीगढ़ में* 5 *बजे तक* हुआ 60.20%
*हाथरस में* 5 *बजे तक* हुआ 58.17 %
*अमरोहा में* 5 बजे तक हुआ 64.26%
*आगरा में* 5 बजे तक हुआ 55.96 %
*मथुरा में* 5 बजे तक हुआ 56.60%
*बुलंदशहर में* 5 *बजे तक* हुआ 57.70%
*नगीना में* 5 बजे तक हुआ 58.00%
*फतेहपुर सीकरी में* 5 *बजे तक* हुआ 57.99 *प्रतिशत मतदान*
ईवीएम में गड़बड़ी चलते ओडिशा में इन जगहों पर होगा पुनर्मतदान।
ओडिशा के मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने सुंदरगढ़ में बूथ नंबर 213, बोनाई में बूथ नंबर 129 और दसमल्ला विधानसभा क्षेत्र में बूथ 210 और 222 में ईवीएम मशीनों और वीवीपेट में तकनीकी समस्याओं के कारण पुन: मतदान की सिफारिश की है।
दूसरे चरण में इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर-।लोकसभा के दूसरे चरण के लिए चल रहे मतदान में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, जुएल ओरांव, सदानंद गौड़ा, पी. राधाकृष्णन, पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा, डीएमके के दयानिधि मारन, ए. राजा, कनिमोई, वीरप्पा मोइली, राजबब्बर, फारुक अब्दुल्ला और हेमामालिनी की किस्मत भी ईवीएम में बंद हुई।
यूपी में कई जगह मतदान का हुआ बहिष्कार। लोकसभा चुनाव में मतदान के दूसरे चरण में यूपी के आगरा, फतेहपुर, मथुरा, नगीना और हाथरस में विकास कार्य न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है।
राहुल गांधी ने वोटरों से की अपील, ‘न्याय’ के लिए करें वोट। लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में हो रहे मतदान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया: जब आज आप वोट करें तो याद रखें कि न्याय के लिए वोट करना है।
गूगल ने डूडल बनाकर वोटर्स को किया जागरूक।
लोकसभा चुनाव के लिए जागरुकता फैलाने और ज्यादा से ज्यादा वोटिंग के लिए गूगल ने दूसरे चरण में भी डूडल बनाकर देश के मतदाताओं को जागरुक किया है।
पश्चिम बंगाल के रायगंज में चुनाव के दौरान हिंसा की खबरें। नियंत्रण के लिए अर्द्धसैनिक बलों ने किया लाठीचार्ज। वहीं किशनगंज से कांग्रेस प्रत्याशी मो जावेद का आरोप- कांग्रेस का बटन दबाने पर जदयू को जा रहा है वोट।
कल मतदान शुरू होते ही देश भर में ईवीएम-वीवीपीएटी में आई तकनीकी खराबी।
लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण का कल मतदान शुरू होते ही देश भर के अलग-अलग हिस्सों से इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर वेरिफायड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) के खराब होने की घटनाएं सामने आईं।
नई दिल्ली: कहते हैं कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर जाता है, इसलिए 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश की बात किए बिना चुनाव की चर्चा पूरी ही नहीं हो सकती।
यूपी में इस बार चुनावी इतिहास का सबसे रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है. पहले चरण में यूपी की 8 सीटों पर मतदान हो चुके हैं।
दूसरे चरण के चुनाव में कल आठ सीटों पर वोटिंग हुई. इस चरण में आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बुलन्दशहर, फतेहपुर सीकरी, हाथरस, मथुरा और नगीना सीटों पर चुनाव होगा।
*2014 में NDA ने 80 में से 73 सीटों पर किया था कब्जा*
राजनीति के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे।
इस चुनाव में चरण-दर-चरण सियासी जंग तेज होने के आसार हैं।
पिछली बार की तुलना में इस बार विपक्ष पूरी तरह बदला हुआ है. NDA के सामने गठबंधन और कांग्रेस के रूप में बड़ी चुनौती है।
2014 के चुनाव में मोदी लहर में NDA ने जबरदस्त जीत हासिल करते हुए 80 में से 73 सीटों पर कब्जा किया था.
*41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति*
दूसरे चरण में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, बसपा, समाजवादी पार्टी, भारतीय अनारक्षित पार्टी, अम्बेडकर समाज पार्टी, आप, राष्ट्रीय समाज रक्षा और लोकदल पार्टी के सभी उम्मीदवार करोड़पति हैं.
सबसे अमीर प्रत्याशी हैं हेमा मालिनी
प्रत्याशी हैं जिनकी सम्पत्ति 250 करोड़ रुपये से अधिक है. दूसरे नम्बर पर कंवर सिंह तंवर हैं, जो अमरोहा से बीजेपी के प्रत्याशी हैं. तीसरे नम्बर के प्रत्याशी महेश पाठक है जो मथुरा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार
सबसे कम सम्पत्ति घोषित करने वाले अम्बेडकरी हसनुराम हैं जो आगरा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने अपनी संपत्ति कुल 1200 रूपये घोषित की है. दूसरे नम्बर पर फक्कड़ बाबा हैं जिन्होंने अपनी सम्पत्ति 12000 रूपये घोषित की है जो मथुरा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. तीसरे प्रत्याशी शादाब नूर हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति कुल 20000 रूपये घोषित की है. वह फतेहपुर से आदर्श समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं. दूसरे चरण के उम्मीदवारों की औसत सम्पत्ति 8.14 करोड़ रुपये है.
*उम्मीदवार जिनपर हैं आपराधिक मामले*
दूसरे चरण में 23 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये हैं, वही 17 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गम्भीर आपराधिक मामले घोषित किये हैं.
*पार्टीवार गम्भीर आपराधिक मामलों में बीजेपी के 38 प्रतिशत, बसपा के 33 प्रतिशत, कांग्रेस के 25 प्रतिशत, प्रगतिशील समाजवादी लोहिया एवं लोकदल के 50—50 प्रतिशत उम्मीदवार आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं.
आपराधिक मामलों में बुलंदशहर से बसपा के उम्मीदवार योगेश वर्मा पर 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, डकैती, सरकारी अधिकारियों से जबरदस्ती धन उगाही जैसे कई अपराध गम्भीर श्रेणी के अपराध हैं.
दूसरे नम्बर पर आगरा से बीजेपी उम्मीदवार सत्यपाल सिंह बघेल हैं. उन पर पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर पर चार आपराधिक मामले पंजीकृत हैं. उनमें जालसाजी, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाना जैसे अपराध पंजीकृत हैं.
*क्या है योग्यता*
दूसरे चरण में विश्लेषण के दायरे में लिये गये 37 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी योग्यता 5वीं से 12वीं के बीच घोषित की है, जबकि 47 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता स्नातक या उससे ज्यादा घोषित की है. 7 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता साक्षर घोषित की है. पांच उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता घोषित ही नहीं की है.
हाथरस से गठबंधन ने चार बार सांसद रह चुके पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन को उम्मीदवार बनाया है. यहां उनके मुकाबले इगलास क्षेत्र से मौजूदा बीजेपी विधायक राजवीर सिंह और कांग्रेस के त्रिलोकी नाथ दिवाकर ताल ठोंकी हैं.
यूपी के नगीना सीट पर EVM खराब होने से मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पडा. उत्तर प्रदेश की इस सीट पर बीजेपी के मौजूदा सांसद यशवंत सिंह, महागठबंधन से गिरिश चंद्र और कांग्रेस से ओमवती देवी मैदान में हैं.
नगीना लोकसभा सीट के नहटौर कस्बे में पोलिंग बूथ को रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया।
आगरा में मतदान केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई. इस सीट से प्रदेश के लघु सिंचाई मंत्री एस. पी. सिंह बघेल बीजेपी प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं. उनका मुकाबला गठबंधन के प्रत्याशी मनोज सोनी और कांग्रेस की प्रीता हरित से है।
दूसरे चरण के लिए वोटिंग के लिए. केवल यू0पी0 में 75.83 लाख पुरुष और 64.92 लाख महिलाओं समेत करीब एक करोड़ 40 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करना था।
इस चरण में 60 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 50 वर्ष के बीच घोषित की है जबकि 40 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी आयु 51 से 80 वर्ष के
बुलंदशहर सीट पर बीजेपी के मौजूदा सांसद और प्रत्याशी डॉक्टर भोला सिंह का मुकाबला गठबंधन प्रत्याशी बसपा के योगेश वर्मा और कांग्रेस के बंसी पहाड़िया से है. वहीं, अमरोहा में बीजेपी के वर्तमान सांसद कंवर सिंह तंवर की टक्कर गठबंधन प्रत्याशी बसपा के दानिश अली और कांग्रेस उम्मीदवार सचिन चौधरी से है.
अलीगढ़ सीट से बीजेपी के मौजूदा सांसद सतीश गौतम एक बार फिर इसी पार्टी के टिकट पर मैदान में हैं।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को निशाने पर रखकर अक्सर सुर्खियां बटोरने वाले गौतम का मुकाबला गठबंधन के प्रत्याशी अजीत बालियान और कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व सांसद बृजेन्द्र सिंह से है।
फतेहपुर सीकरी सीट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्टी प्रत्याशी राज बब्बर की टक्कर बीजेपी के राजकुमार चाहर और गठबंधन के प्रत्याशी भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित से है।
बब्बर वर्ष 2009 में इसी सीट से बहुत मामूली अंतर से चुनाव हार गये थे.
मथुरा में मौजूदा सांसद हेमा मालिनी का मुकाबला महागठबंधन के प्रत्याशी आएलडी के नरेन्द्र सिंह और कांग्रेस के महेश पाठक से है।
हेमा ने वर्ष 2014 में मथुरा सीट आसानी से जीती थी।
दूसरे चरण का ये चुनाव कई सियासी दिग्गजों का भाग्य तय करेगा. इनमें मथुरा से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी, फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर, आगरा से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एस.पी. सिंह बघेल और हाथरस से पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन प्रमुख हैं।
आजमगढ़ अखिलेश यादव ने कहा ‘वो चाय वाले हैं तो हम भी दूध वाले हैं।
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को आजमगढ लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन के बाद चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने मोदी सरकार और योगी सरकार पर जनकर निशाना साधा।
अखिलेश यादव ने कहा कि साल 2014 में आप लोगों ने चायवालों पर विश्वास किया था, लेकिन चाय अच्छी नहीं बनी, क्योंकि बिना दूध के चाय अच्छी नहीं बनती है।
वो चाय वाले हैं तो हम भी दूध वाले हैं हमारे बिना कुछ नहीं हो सकता है।
नामांकन दाखिल करने के बाद अखिलेश ने कहा कि पहले और दूसरे चरण में गठबंधन के पक्ष में वोटों की बारिश हो रही है।
सातवां चरण आते-आते कितने वोटों की बारिश होगी यह अंदाजा लगाना मुश्किल है।
उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी को केवल पांच नहीं बल्कि सात सालों का हिसाब देना होगा।
आजमगढ़ समाजवादियों की धरती रही है। यहां का विकास सपा और बसपा ने ही किया है। जनता काम और तरक्की पर उनको वोट देगी।
पश्चिम बंगालः रायगंज में मतदान के दौरान हिंसा।
पश्चिम बंगाल के रायगंज में मतदान के दौरान हिंसा की खबरें आ रही हैं।
बताया जा रहा है कि यहां से सीपीएम उम्मीदवार मो. सलीम को हल्की चोटें भी आई हैं।
रायगंज लोकसभा क्षेत्र के इस्लामपुर में सीपीएम उम्मीदवार मो. सलीम की गाड़ी पर हमला किया गया। उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई, हालांकि मो. सलीम सुरक्षित बताए गए हैं।
हिंसा के बाद स्थिति नियंत्रण के लिए अर्द्धसैनिक बलों ने लाठीचार्ज भी किया है। आंसू गैस के गोले भी छोड़े जाने की खबर है।
वहीं उत्तर प्रदेश के बुलंगशहर से भाजपा प्रत्याशी भोला सिंह को नजरबंद किया जाएगा। उन पर आरोप है कि वह कमल फूल लगा पट्टा पहनकर मतदान केंद्र पहुंचे थे। वह बूथ पर ही सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए थे। बुलंदशहर डीएम ने इसकी पुष्टि की है।
लखनऊ- लखनऊ आईजी एलओ प्रवीण कुमार का बयान- आज 8 शिकायतें आई तत्काल कार्रवाई हुई, पत्रकारों से मामले में मारपीट करने का मामला, लखनऊ डीएम से मामले की आख्या मांगी गई है।
लखनऊ- राज्यपाल राम नाईक को पेस मेकर लगाया गया, हृदय संबंधी बीमारी पर भर्ती थे राज्यपाल, पीजीआई में राज्यपाल का हुआ इलाज, सीएम योगी राज्यपाल से मिलने पीजीआई गए।
लखनऊ- राष्ट्रीय लोकदल उपाध्यक्ष जयंत चौधरी का दौरा, 20 अप्रैल को संतकबीर नगर में करेंगे चुनाव प्रचार, गठबंधन प्रत्याशी भीष्म के लिए करेंगे सभा, 20 अप्रैल खलीलाबाद में सभा को संबोधित करेंगे।
लखनऊ- फ़ैज़ आब्दी-कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष , अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बनाया, जौनपुर के जफराबाद कस्बे के हैं फ़ैज़ आब्दी।
संभल- कल सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा, भाजपा प्रत्याशी के लिए करेंगे सभा, प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी के लिए सभा, समर्थन रैली में 12 बजे संबोधित करेंगे सीएम, बहजोई कैला देवी मंदिर के पास होगी सभा।
जौनपुर- बीजेपी प्रत्याशी बीपी सरोज ने भरा नामांकन, बसपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे बीपी सरोज, मछली शहर से बीपी सरोज ने भरा नामांकन, नामांकन में अनील राजभर व विधायक रहे मौजूद।
मैनपुरी- सपा-बसपा-राष्ट्रीय लोकदल की संयुक्त रैली, रैली में मुलायम-अखलेश-मायावती-अजित होंगे मौजूद, पहली बार मुलायम-मायावती होंगे एक मंच पर।
सीतापुर – बाइक सवार को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत , मृतक पसिगवां जनपद खीरी का निवासी , रामकोट के काशीराम कॉलोनी का घटना।
बुलंदशहर में एक वोटर ने काटी उंगली, गलती से दबा कमल का बटन,काट डाली उंगली, बीएसपी समर्थक ने काट डाली उंगली, बसपा समर्थक ने काटी अपनी उंगली, हाथी की जगह गलती से कमल का बटन दबा, जिस उंगली से कमल बटन दबा,वही काटी, शिकारपुर के गांव अब्दुल्लापुर हलासन का मामला।
चन्दौली – बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ का बयान- ‘दूसरे चरण में यूपी में 8 सीटे जीतेगी बीजेपी’, मायावती पर बोल बड़ा हमला-प्रदेश अध्यक्ष, ‘तुम महलों में बैठी हो,योगी जी पूजा कर रहे’, ‘सोशल मीडिया सेल कार्यकर्ताओं को संबोधित किया’।
रामपुर – सिपाही ने गोली मारकर आत्महत्या की, कोतवाली चौकी-चौक के बैरक में मारी गोली, प्रेम-प्रेसंग को लेकर मारी गोली, काफी दिन से निलबिंत चल रहा था सिपाही।
दिल्ली – बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंका गया, प्रेस कॉन्फ्रेंस में भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे, डॉ. शक्ति भार्गव ने जूता फेंका, कानपुर का रहने वाला है जूता मार शक्ति भार्गव, डॉ. शक्ति भार्गव को हिरासत में लिया गया।
दिल्ली- बीजेपी नेता जीवीएल नरसिंहाराव,भपेंद्र यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, तेजस्वी यादव बेतुके, बचकाने,मर्यादाहीन ट्वीट करने लगे हैं, राहुल गांधी से सलाह लेकर मर्यादाहीन ट्वीट करने लगे हैं, तेजस्वी बताए OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा क्यों नहीं दिया।
जिन्होंने कभी गीता नहीं पढ़ी वह आपस में अर्जुन-कृष्ण बने, बिहार के विकास की बात होनी चहिए, बिहार के भविष्य की बात होनी चाहिए, बिहार का भविष्य दो नोटंकीबाज़ भाइयों के हाथ में नहीं है, उनके लोगों ने ही RJD को नकार दिया है- भूपेंद्र यादव।
कानपुर- दिल्ली में कल बीजेपी कॉन्फ्रेंस में जूता फेंकने का मामला, सिविल लाइन्स का रहने वाला हा डॉ. शक्ति भार्गव, शक्ति भार्गव ने चिकित्सा क्षेत्र में कोई कार्य नहीं किया, बीआईसी की बंद मिलों,करोड़ो के बंगले खरीदे हैं,देखते देखते शहर का चर्चित भूमाफिया,बिल्डर बन गया, हजारो करोड़ की संपत्ति मामूली दाम में खरीदी, अधिकारियों से मिलीभगत कर खरीदी थी जमीन, इस मामले में अभी भी सीबीआई जांच चल रही है, दो साल पहले भार्गव ने अपने अपहरण का नाटक भी रचा था, अपहरण की एफआईआर भी सिटी कोतवाली में दर्ज हुई थी, पुलिस ने भोपाल से सकुशल बरामद भी किया था।
आजमगढ़- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान, आजमगढ़ समेत पूर्वांचल की जनता को धन्यवाद, जोश और चेहरों पर खुशी दिखाई दे रही, महागठबंधन ने महापरिवर्तन का फैसला लिया।
आजमगढ़ की जनता महापरिवर्तन चाहती है, आजमगढ़ कई बार आने का मौका मिला, आजमगढ़ की जनता का प्यार मिला, समय-समय पर पार्टी के साथ ईमानदारी दिखाई, आजमगढ़ की धरती महापुरुषों, वीरों की है, प्यार का पैगाम देने वाले आजमगढ़ से निकले।
बदायूं- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बयान, अमीरों की जेब मे पैसा डाल, किसानों को नुकसान नहीं होना चाहिए।
15 लाख न दो पर नुकसान न हो, 72 हजार से कोई नुकसान नहीं होगा।
नोटबंद से आपकी जेब से रुपए निकाले, चोरों की जेब में चौकीदार ने रुपए डाले, गरीबों का पैसा अमीरों को दिया गया, देश की कई फैक्ट्रियां बंद हो गई, मोदी सरकार ने जनता को धोखा दिया, फैक्ट्रियां बंद होने से बेरोजगारी बढ़ी, आपसे छीना गया पैसा वापस मिलेगा।
आपके पास सीधे 72 हजार आएंगे, आपके पास पैसे होंगे तो आप खरीदारी करोगे, आपकी खरीदारी से फैक्ट्रियां चालू होंगी, फैक्ट्रियां चालू होंगी तो रोजगार बढ़ेगा, हमने हर वादे को पूरा किया,
दो हिंदुस्तान नहीं एक हिंदुस्तान बनाओ, मोदी के हाथ मे CBI हैं इसलिए सपा बसपा नहीं बोलते हैं, राफेल मामले में कोई भी बच कर नहीं जाएगा, झूठे वादे सुनना चाहते हो तो मोदी की सभा में जाओ, सच्ची बात सुनना चाहते हो तो आप लोग यहां आओ।
नगीना- लिस्ट में ज़िंदा मतदाता को किया मृत घोषित, वोट डालने के दौरान हुआ खुलासा, मतदान केंद्र पर नहीं डालने दिया बुज़ुर्ग को वोट, बिन वोट डाले वापस लौटा बुजुर्ग, नगीना लोकसभा के बुथ नम्बर 213 का मामला।
प्रयागराज- परिवार के 3 लोगों की संदिग्ध मौत का मामला, विवाहिता और दो बच्चों की जलकर हुई मौत, मायके पक्ष ने जलाकर हत्या का लगाया है आरोप, करछना पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा किया दर्ज,
पति,ससुर के खिलाफ दर्ज किया दहेज हत्या का केस, लोहे के बॉक्स में बच्चों का जला हुआ मिला शव, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की शुरु, करछना के तरोल गांव के कपूर के पूरा का मामला।
उन्नाव- बीजेपी प्रत्याशी साक्षी साक्षी महाराज का बयान, बीजेपी ने नारी शक्ति का सम्मान किया है, कांग्रेस को सबक सिखाना जरूरी है, प्रज्ञा ठाकुर को दिग्विजय के सामने टिकट, हिंदू को भगवा आतंकवाद कह रही थी कांग्रेस, सबक सिखाने का बहुत सुंदर अवसर दिया है, भोपाल की जनता दिग्विजय की जमानत जप्त कराए।
बहराइच- पुलिस की बेहद शर्मसार करने वाली करतूत, पुलिसकर्मी ने किशोर से की अश्लील हरकत, मॉर्निंग वॉक के लिए पुलिस लाइन मैदान गया था किशोर, सिपाही ने कमरे पर ले जाकर की अश्लील हरकत, परिजनों ने पुलिसकर्मी को रंगे हाथ पकड़ा, किशोर के परिजनों ने पुलिस लाइन में किया हंगामा, एसपी ने आरोपी आरक्षी को तत्काल किया निलंबित, देहात कोतवाली इलाके का मामला।
कानपुर देहात- ट्रक ने कार में मारी जोरदार टक्कर, टक्कर से कार डिवाइडर से टकराई, चार कार सवार गंभीर रूप से घायल, सभी घायल सीएचसी में भर्ती, भोगनीपुर के कस्बा पुखरायां की घटना।
बरेली- 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, दबिश देकर बदायूं से सत्यवीर को किया गिरफ्तार, हत्या, लूट,हमले के मामले में वांछित था बदमाश, सुभाषनगर पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार।
गोरखपुर- जहरखुरानी कर सरकारी कार्बाइन लूटने का मामला, अम्बिका चौधरी के गनर की लूटी थी कार्बाइन, गिरोह के सरगना दिनेश निषाद को किया गिरफ्तार, लूट में प्रयुक्त कार, लूट की कार्बाइन भी बरामद की, कैन्ट थाना क्षेत्र के बस स्टैंड से हुई गिरफ्तारी।
दिल्ली- राहुल गांधी ने ट्वीट कर देशवासियों से वोट करने की अपील की, आज वोट कर रहे हैं तो न्याय के लिए वोट करें, बेरोजगार युवाओं के लिए न्याय को वोट करें, ‘जाति धर्म के नाम प्रताड़ित होने वालों के लिए वोट करें’ , मेहनत करने वाले किसानों के लिए वोट करें-राहुल।
दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का यूपी दौरा, कानपुर और अमेठी दौरे पर रहेंगी प्रियंका गांधी, कल कानपुर के दौरे पर रहेंगी प्रियंका गांधी, कल कानपुर में प्रियंका गांधी रोड शो करेंगी, रोड शो करने के बाद कल अमेठी जाएंगी प्रियंका, शाम 6 बजे प्रियंका अमेठी के लिए रवाना होंगी।
लखनऊ- कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम का बयान, हमारा हर दिन पूजा-पाठ से शुरू होता, राजनाथ से मुकाबला कोई चुनौती नहीं, BJP से चुनाव लड़ रहे सभी लोग झूठे, हमारे चुनाव लड़ने को लेकर चारों तरफ उत्साह है, सभी लोग चाहते हैं कि परिवर्तन हो, इस बार जीत सुनिश्चित होगी, मंदिर,मस्जिद,गुरुद्वारा,चर्च सभी परमेश्वर के घर हैं , हम मजार,चर्च,मंदिर,मस्जिद सभी जगह जाएंगे।
लखनऊ- डीएम बुलंदशहर से रिपोर्ट तलब की गई, वायरल वीडियो पर डीएम अभय से रिपोर्ट, बीजेपी प्रत्याशी ने बूथ के भीतर प्रचार किया, BSF जवान ने रोका तो डीएम से बात कराई थी, डीएम से बात कराने का वीडियो वायरल, चुनाव आयोग ने डीएम से रिपोर्ट तलब की, BJP प्रत्याशी भोला सिंह ने बूथ में किया प्रचार।
लखनऊ- सपा सांसद डिम्पल यादव ने किया ट्वीट, कुछ लोग समाज को जाति,धर्म के आधार पर बांट रहे, हम सामाजिक न्याय के माध्यम से विकास लाना चाहते हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि कन्नौज के लोग विकास को चुनेंगे, हम साथ मिलकर कन्नौज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।
हरदोई- बच्चे का शव मिलने से सनसनी, फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, गांव के बाहर बगीचे में मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, कासिमपुर के दुलारपुर के मजरा आंट का मामला।
आजमगढ़- डीएम शिवाकांत द्विवेदी आजमगढ़ ने मीडिया को प्रतिबंधित किया, कलेक्ट्रेट परिसर में मीडिया के घुसने पर रोक, अखिलेश के नामांकन में नहीं घुसेगी मीडिया, नामांकन कवरेज में देश भर की मीडिया जुटी है, चुनाव आयोग के निर्देश के बावजूद मीडिया पर रोक, कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर रोके गए मीडिया कर्मी।
सुल्तानपुर- मेनका गांधी पर प्रतिबंध की अवधि पूरी, मेनका पर 48 घंटे का चुनाव आयोग ने लगाया था प्रतिबंध, चुनाव प्रचार पर 48 घंटे की लगाई थी रोक, मेनका गांधी ने की कार्यकर्ताओं से मुलाकात, आज बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी करेंगी नामांकन, शास्त्री नगर से निकलेगा मेनका का रोड शो।
बुलंदशहर- बूथ संख्या 92 में 3 घंटे ईवीएम रही खराब, बूथ संख्या 92 में 3 घंटे वोटिंग रही बाधित, ईवीएम खराब होने से मतदाताओं में नाराजगी, 3 घंटे बाद प्रशासन ने बदलवाई ईवीएम, डिबाई के ग्राम नाहरी का मामला।
आगरा- विदाई से पहले दुल्हन ने किया मतदान, कैंट के मुस्तफा क्वाटर में किया मतदान, अनुराधा श्रीवास्तव की कल रात हुई थी शादी, विदाई से पहले परिजनों के साथ डाला वोट।
आगरा- सपा जिला अध्यक्ष को पुलिस ने पीटा, रामसहाय यादव पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, समर्थकों के साथ बूथ पर पहुंचे थे रामसहाय, भाई के साथ कई परिजनों को किया अरेस्ट, भाई,परिजनों को पुलिस थाना लेकर पहुंची, ताजगंज क्षेत्र के महुआ खेड़ा का मामला।
सुल्तानपुर- बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी ने किया नामांकन, रोड शो के बाद मेनका गांधी ने किया नामांकन, मेनका ने कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।
मऊ- पेट्रोल पंप संचालक से 19 लाख की लूट का मामला, पेट्रोल पंप संचालक की इलाज के दौरान मौत, संचालक को गोली मार लूटे था 19 लाख रुपए, बाजार में गोली मारकर बदमाशों ने की थी लूट, दोहरीघाट घाट थाना के पुलिस चौकी के पास हुई थी लूट।
अमरोहा- मिलक बिकनी के ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार, गांव के सभी वोटरों ने किया चुनाव का बहिष्कार, बिना सूचित किये पोलिंग बूथ बदलने से नाराज, गांव मिलक बिकनी से गांव अहरोई पहुंचाया बूथ
करीब 300 वोटरों ने अभी तक नहीं डाला वोट, प्राथमिक स्कूल में बैठकर जता रहे हैं विरोध, देहात इलाके के मिलक बिकनी गांव का मामला।
चंदौली- पुलिस, स्वाट टीम ने हत्याकांड का किया खुलासा, 10-10 हजार के 2 इनामी समेत 3 लोग गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त चाकू, रस्सी और साइकिल बरामद, अंधविस्वास के चक्कर में की गई थी हत्या, मुग़लसराय के पथरा में मिला था व्यक्ति का शव।
बाराबंकी- बीजेपी उपाध्यक्ष विनय कटियार का बयान, देश में कांग्रेस ने पैदा किया आतंकवाद, आतंकवाद का जन्म कांग्रेस की कोख से हुआ, इसको साफ करना जरूरी है, देश के लिए कांग्रेस घातक है- विनय कटियार।
फीरोजाबाद एसडीएम टूण्डला केपी सिंह तोमर की बिगड़ी हालत।
लाया गया मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर*
फ़िरोज़ाबाद-इन दिनों लोकसभा चुनाव में जिले के अधिकारी और कर्मचारी व्यस्त हैं।
इसी क्रम में आज सुबह पांच बजे करीब एसडीएम टूण्डला केपी सिंह तोमर जैसे ही घर से उठे, वैसे ही उनकी तबियत बिगड़ गई।
आनन फानन में उन्हें मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर लाया गया।
यहां उनके साथ तहसीलदार टूण्डला संग पूरा स्टाफ भी आया। सारे चेकअप भी किये गए, सीटी स्कैन भी हुआ। फिलहाल उनका उपचार चल रहा था।
दंतेवाड़ा में पुलिस से मुठभेड़ में नक्सल एरिया कमेटी के कमांडर वर्गीस समेत दो नक्सली ढेर* – छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच गुरुवार सुबह जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इसमें नक्सल एरिया कमेटी के कमांडर वर्गीस समेत दो नक्सली ढेर हो गए।
पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेने पर चुनाव आयोग ने अधिकारी को किया सस्पेंड। सम्बलपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हेलीकॉप्टर की कथित रूप से जांच करने के लिए निर्वाचन आयोग ने ओडिशा के जनरल पर्यवेक्षक को बुधवार को निलंबित कर दिया।
राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष को चुनाव आयोग का नोटिस।
चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी किया है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश बीजेपी चीफ सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना जिले में 14 अप्रैल को एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर आपत्ति जनकर टिप्पणी की थी।
बैन हटते ही मायावती ने साधा निशाना, कहा- चुनाव आयोग योगी आदित्यनाथ पर इतना मेहरबान क्यों?
चुनाव आयोग की ओर से लगाए गया बैन पूरा होते ही मायावती ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। मायावती ने ट्वीट कर पूछा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं और चुनावी फायदा उठा रहे हैं। चुनाव आयोग उनपर इतना मेहरबान क्यों है?
भाजपा नेता ने ममता का सिर लाने पर रखा था इनाम, एससी ने कहा- ट्रायल झेलने की हिम्मत भी रखो।
सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य योगेश वार्ष्णेय की याचिका को खारिज कर दिया।
योगेश वार्ष्णेय ने कथित तौर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सिर लाने पर 11 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
तमिलों के सम्मान के लिए वोट कीजिए- पी चिदंबरम।
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट देने के बाद चिदंबरम ने कहा कि तमिलो के अधिकार को बचाने के लिए वोट कीजिए।
विजय माल्या को एक और झटका, भारतीय बैंकों से बचने की ये चाल भी फेल।
भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को एक के बाद एक लगातार झटके लग रहे हैं। इस बार ब्रिटेन हाई कोर्ट ने लंदन स्थित एक बैंक के खाते में जमा रकम से संबंधित आदेश को निरस्त करने की उसकी अर्जी को अंतरिम तौर पर रिजेक्ट कर दिया है।
भाजपा नेता ने ममता का सिर लाने पर रखा था इनाम, एससी ने कहा- ट्रायल झेलने की हिम्मत भी रखो-* सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य योगेश वार्ष्णेय की याचिका को खारिज कर दिया। वार्ष्णेय ने कथित तौर पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का सिर लाने पर 11 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
वाराणसी से प्रियंका के चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले राहुल।
सस्पेंस बना रहे तो अच्छा है।
प्रियंका गांधी वाड्रा के वाराणसी से चुनाव लड़ने की अटकलों पर द हिंदू को दिए साक्षात्कार में कहा, “मैं आपको सस्पेंस पर छोड़ता हूं। सस्पेंस हमेशा गलत नहीं होता है।
बनारस से चुनाव लड़ने के फैसले पर चंद्रशेखर आजाद का यू-टर्न।
भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद ने यू-टर्न लेते हुए कहा कि बीजेपी को हराने के लिए दलित वोट संगठित रहना चाहिए और उनका संगठन सपा-बसपा-रालोद गठबंधन का समर्थन करेगा।
आजम खान के समर्थन में उतरे अखिलेश यादव।आजम खान के विवादित बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सफाई दी है।
उन्होंने कहा कि आजम खान ने जो कुछ कहा उसे गलत संदर्भ में पेश किया गया। उन्होंने किसी पर भी निजी हमला नहीं किया था।
राजस्थान: बीजेपी के ‘राजकुमार’ आज कांग्रेस में होंगे शामिल।
वसुंधरा सरकार में देवस्थान मंत्री और रतनगढ़ से तीन बार विधायक रहे राजकुमार रिणवा अब कांग्रेस का हाथ थामने जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने रिणवा का टिकट काट दिया था।
कांग्रेस बोली- आप ने गठबंधन से किया इनकार, 7 सीट पर अकेले लड़ेंगे।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की कवायद ठंडी पड़ती हुई दिखाई दे रही है। पहली बार कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने साफ माना है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी से गठबंधन नहीं होने जा रहा है।
भोपाल से साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी पर ओवैसी ने दिया यह बयान।
एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी द्वारा प्रज्ञा ठाकुर को टिकट दिए जाने की आलोचना की है। बता दें साध्व प्रज्ञा ठाकुर को बीजेपी ने भोपाल से उम्मीदवार बनाया है।
सीबीआई कोर्ट ने की क्रिश्चियन मिशेल की अंतरिम जमानत याचिका अर्जी खारिज।
स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने गुरुवार को क्रिश्चियन मिशेल की अंतरिम जमानत की मांग वाली याचिका खारिज कर दिया।मिशेल ने अपने धार्मिक त्यौहार ईस्टर और गुड फ्राइडे के आने का हवाला देते हुए कोर्ट से जमानत की मांग करते हुए अर्जी दाखिल की थी।
राहुल गांधी में दिखता है कल का प्रधानमंत्री, मोदी ने पद की गरिमा को गिराया: मीसा भारती* – राज्यसभा सांसद और बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी मीसा भारती ने कहा है कि वो राहुल गांधी को भविष्य में देश का पीएम देखती हैं। मीसा ने कहा कि उन्हें लगता है राहुल एक बेहतर पीएम साबित होंगे क्योंकि वो उदार और सबको साथ लेकर चलने वाले हैं।
जेट एयरवेज से डीजीसीए ने मांगा दोबारा परिचालन शुरू करने का पूरा प्लान।
नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने अपने परिचालन को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि उसने जेट एयरवेज को ठोस रिवाइवल प्लान पेश करने को कहा है। वहीं डीजीसीए ने नियामकीय दायरे में रहते हुए एयरलाइन की मदद का भरोसा भी दिलाया है।
नाक से खून, लगातार 16 घंटे नींद, रोहित शेखर की मौत का रहस्य गहराया।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की संदिग्ध मौत को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है लेकिन जिस तरह से रोहित के करीबियों के बयान सामने आए हैं उससे मौत की गुत्थी उलझती जा रही है।
बांग्लादेश के एक और एक्टर को भारत छोड़ने का आदेश- सूत्र।
बांग्लादेश के एक और अभिनेता गाजी अब्दुल नूर को भारत छोड़ने को कहा गया है। गृह मंत्रालय के सूत्रों से न्यूज एजेंसी एएनआई ने ये जानकारी दी है।
गाजी अब्दुल नूर ने पश्चिम बंगाव के दमदम में राजनीतिक रैली में हिस्सा लिया था।
सैम पित्रोदा ने कहा- झूठा वादा साबित नहीं होगा कांग्रेस का घोषणा ????पत्र* – लोकसभा चुनाव के बीच इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चीफ सैम पित्रोदा ने कहा कि अगर हम सत्ता में आते हैं तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह घोषणा पत्र लागू किया जाएगा। यह झूठा वादा साबित नहीं होगा।
सत्ती नहीं कर सकेंगे चुनाव प्रचार, आयोग ने लगाई रोक।
विवादित बयान के बाद सुर्खियों में चल रहे बीजेपी प्रदेशााध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के खिलाफ चुनाव आयोग ने सख्त कार्रवाई अमल में लाते हुए 48 घंटे तक प्रचार करने पर रोक लगा दी है। यानी सत्ती अब शनिवार तक चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे।
मालेगांव विस्फोट पीड़ित के पिता ने साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ दी अर्जी।
मालेगांव विस्फोट पीड़ित के पिता ने एनआईए कोर्ट में दी अर्जी में साध्वी प्रज्ञा को स्वास्थ्य के आधार पर दी गई जमानत को लेकर सवाल किए हैं। इससे पहले तहसीन पूनावाला ने भी भोपाल से साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी के खिलाफ चुनाव आयोग में अर्जी दी है।
कन्हैया का गिरिराज सिंह पर हमला- ‘नाच न जाने पाकिस्तान टेढ़ा’।
बिहार के बेगूसराय सीट से सीपीआई के उम्मीदवार और जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने गिरिराज सिंह पर हमला करते हुए लिखा है कि वीज़ा मंत्री जी पिछले पांच साल के अपने पांच बड़े काम भले न गिना पाएं, लेकिन पाकिस्तान का नाम 5000 बार ले चुके होंगे।
अनिल अंबानी पर राहुल गांधी के हमलों के बीच मुकेश अंबानी ने किया कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन।
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दक्षिण मुंबई से कांग्रेस के उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा का समर्थन किया है। मिलिंद देवड़ा ने खुद इसका वीडियो ट्वीट किया है।
यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है, जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार अनिल अंबानी पर हमलावर हैं।
सिद्धू ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- आए थे मां गंगा के लाल बनके, जाओगे राफेल।
नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, “आए थे 2014 में माँ गंगा के लाल बनके, जाओगे 2019 में राफेल के दलाल बनके।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत बीजेपी के 9 नेताओं के खिलाफ कोर्ट में याचिका पेश।
पिछले दिनों पटना एयरपोर्ट पर हुई मारपीट की घटना को लेकर संजीव कुमार ने रविशंकर प्रसाद समेत बीजेपी के नौ नेताओं के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में याचिका पेश की है।
मोदीजी की सेना’ बयान पर केंद्रीय मंत्री को चुनाव आयोग की फटकार।
चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को चेतावनी देते हुए कहा है कि सुरक्षा बलों के संदर्भ में पॉलिटिकल प्रोपागेंडा न फैलाएं और भविष्य में इस तरह का बयान देने से बचें।
कांग्रेस के ‘चौकीदार चोर है’ विज्ञापन पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक।
भाजपा की शिकायत के बाद मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कांग्रेस के ‘चौकीदार चोर है’ विज्ञापन को निरस्त करते हुए उसके प्रसारण पर रोक के आदेश जारी किए हैं।
अखिलेश यादव ने कहा- ‘वो चाय वाले हैं तो हम भी दूध वाले हैं।अखिलेश यादव ने कहा कि साल 2014 में आप लोगों ने चायवालों पर विश्वास किया था, लेकिन चाय अच्छी नहीं बनी, क्योंकि बिना दूध के चाय अच्छी नहीं बनती है। वो चाय वाले हैं तो हम भी दूध वाले हैं हमारे बिना कुछ नहीं हो सकता है।
नाक से खून, लगातार 16 घंटे नींद, रोहित शेखर की मौत का रहस्य गहराया।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की संदिग्ध मौत को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है लेकिन जिस तरह से रोहित के करीबियों के बयान सामने आए हैं उससे मौत की गुत्थी उलझती जा रही है।
बुधवार को रोहित के शव का एम्स में पोस्टमार्टम करवाया गया और बॉडी को उनकी मां के हवाले कर दिया गया। हालांकि अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है, काफी कुछ इस रिपोर्ट से साफ होने की संभावना है।
लेकिन डॉक्टर की इस बात से हैरान है कि रोहित के नाक से खून क्यों बह रहा था।
इसके साथ-साथ और भी कई सवाल हैं जैसे की लगातार 16 घंटे तक उनका सोते रहना। दरअसल रोहित वोट डालने के लिए कोटद्वार गए थे।
वहां से वे सोमवार करीब रात 11 बजे डिफेंस कॉलोनी स्थित अपने घर लौटे।
घर आने के बाद रोहित ने खाना खाया और करीब 11.30 बजे के आसपास वो सोने चले गए। अगले दिन सुबह उनकी नींद नहीं खुली।
मंगलवार शाम करीब 4 बजे उनके नौकर ने देखा कि वह अभी तक सोए हुए हैं और उनकी नाक से खून निकल रहा था।
इसके बाद नौकर ने इसकी सूचना उनकी मां को दी फिर मैक्स अस्पताल को दी गई। लेकिन जब रोहित जब अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
भारत ने पाकिस्तान के साथ सीमा पार व्यापार पर लगाई रोक।
गृह मंत्रालय ने लोकसभा चुनावों को मद्देनजर भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले सीमा पार व्यापार को 19 अप्रैल से रोकने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
बताया जा रहा है कि, सरकार की ओर से यह कदम आतंरिक सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है।
एनआईए को अपनी जांच में पता चला है कि, कई अलगाववादी औऱ प्रतिबंधित संगठन इस सीमा व्यापार की आड़ में पाकिस्तान से अवैध हथियारों, मादक पदार्थों को भारत में लाते हैं।
गृह मंत्रालय ने कहा है कि कल यानी 19 अप्रैल से जम्मू-कश्मीर में LOC पर व्यापार बंद रहेगा। अवैध हथियारों, मादक पदार्थों और नकली मुद्रा के लिए पाकिस्तान आधारित तत्वों द्वारा एलओसी व्यापार मार्गों का दुरुपयोग करने की रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार द्वारा यह कार्रवाई की गई।
मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि, एनआईए द्वारा कुछ मामलों की चल रही जांच के दौरान, यह सामने आया है किकि एलओसी के रास्ते होने वाले व्यापार में कुछ चिंताजनक व्यापारिक कार्यों को अंजाम देने वाले लोग आतंकवाद / अलगाववाद को बढ़ावा देने वाले प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से बहुत करीब से जुड़े हैं। जो उनकी भारत को अस्थिर करने में मदद कर रहे हैं।
तेजस्वी ने साधा पीएम पर निशाना, कहा- मोदी जी 55 साल अगड़े थे, अब अचानक पिछड़े हो गए।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला बोला है।
तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा है कि नरेंद्र मोदी जी आप 55 वर्ष तक अगड़े थे, फिर एक दिन अचानक पिछड़े बन गए आप नकली पिछड़े हैं।
इसके साथ ही आरजेडी नेता ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल भी पूछा है कि आपने पिछड़ों के लिए अबतक क्या किया है।
तेजस्वी का यह ट्वीट प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं ओबीसी/पिछड़ा हूं।
इसलिए विपक्षी चोर कह रहे हैं। तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘नरेंद्र मोदी जी नक़ली पिछड़े है।
जन्म से लेकर 55 वर्ष तक वो अगड़े थे, फिर एक दिन अचानक पिछड़े बन गए. सच्चा, अच्छा और असली जन्मजात पिछड़ा कभी भी झूठा, बनावटी, मिलावटी, सजावटी और दिखावटी नहीं होता।
पिछड़ों को बेवक़ूफ़ समझे हैं का गुजराती महोदय? क्या किए हैं पिछड़ों के लिए अगड़े महोदय?
आरजेडी नेता ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है, ‘प्रिय नरेंद्र मोदी जी, आप जन्मजात नहीं नकली ओबीसी है।
और हां आपने चोरी की है. क्या किया है पिछड़ों के लिए? पीएमओ में एक भी अधिकारी ओबीसी नहीं है।
पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेने पर चुनाव आयोग ने अधिकारी को किया सस्पेंड।
सम्बलपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हेलीकॉप्टर की कथित रूप से जांच करने के लिए निर्वाचन आयोग ने ओडिशा के जनरल पर्यवेक्षक को बुधवार को निलंबित कर दिया।
आयोग के आदेश के अनुसार, कर्नाटक कैडर के 1996 बैच के आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन ने एसपीजी सुरक्षा से जुड़े निर्वाचन आयोग के निर्देश का पालन नहीं किया।
जिला कलेक्टर और पुलिस महानिदेशक की रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने सम्बलपुर के जनरल पर्यवेक्षक को घटना के एक दिन बाद निलंबित कर दिया गया।
घटना मंगलवार (16 अप्रैल) को हुई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सम्बलपुर में प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर की जांच करना निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत नहीं था।
अप्रैल 2014 में जारी निर्देशों के मुताबिक, एसपीजी सुरक्षा प्राप्त लोगों को ऐसी जांच से छूट प्राप्त होती है।
जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग ने उपचुनाव आयुक्त धर्मेद्र शर्मा को संबलपुर भेजा है।
उनसे प्रधानमंत्री से जुड़े मामले की विस्तृत जांच करके दो दिन में रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा गया है।
मोदी’ ने राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में दाखिल किया मानहानि का केस।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की एक कोर्ट में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि की शिकायत दाखिल की गई है।
मानहानि की शिकायत राहुल के उस बयान को लेकर की गई है जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि ‘कैसे सभी चोरों के नाम में मोदी है।
बुलंदशहर के रहने वाले जगदीप कुमार मोदी ने सोमवार को यह शिकायत दाखिल की।
उन्होंने कहा कि एक रैली के दौरान राहुल की टिप्पणी से उन्हें और उनके परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।
क्योंकि कई लोगों ने उनका मजाक उड़ाया। राहुल ने मोदी सरनेम वालों को बदनाम करने की मंशा से बयान दिया।
जबकि वे जानते हैं कि यह सही नहीं है। शिकायतकर्ता ने अदालत से अनुरोध किया है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ उचित कार्रवाई करे।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक चुनावी जनसभा में कहा था, ‘मुझे एक बात बताएं… नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेन्द्र मोदी… सभी के नाम में मोदी कैसे है?
कैसे सभी चोरों के नाम में मोदी है?’ बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को राहुल के खिलाफ मानहानि का केस करने की धमकी दी थी।
यूपी में कई जगह मतदान का हुआ बहिष्कार।
लोकसभा चुनाव में मतदान के दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटों पर वोटिंग जारी है।
लेकिन इस बीच कई जगहों से मतदान बहिष्कार की ख़बरें भी मिल रही हैं।
आगरा, फतेहपुर, मथुरा, नगीना और हाथरस में विकास कार्य न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है।
फिलहाल जिला प्रशासन आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में जुटा है।
हाथरस सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के घड़ी हर्बल गांव में विकास कार्य न होने से ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का सामूहिक रूप से बहिष्कार कर दिया है।
गांव में 9:30 बजे तक किसी भी ग्रामीण ने एक भी वोट नही डाला। उधर बिजनौर के नगीना लोकसभा सीट के गजुपुरा के लोगों ने भी चुनाव का बहिष्कार कर दिया है।
मथुरा जिले के राया के जगतिया गांव में भी लोगों मतदान का बहिष्कार कर दिया है।
सुबह से अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा। मूलभूत सुविधाओं से पिछड़े इस गांव में विकास न होने ग्रामीण आक्रोशित हैं।
फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के थाना शमसाबाद के नगला शादी गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है।
बूथ नंबर 166 पर मतदान शुरू होने दो घंटे बाद भी महज दो वोट ही डाले गए।
बनारस से चुनाव लड़ने के फैसले पर चंद्रशेखर आजाद का यू-टर्न।
वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा करने के करीब एक महीने बाद भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद ने बुधवार को अपने फैसले से यू-टर्न लेते हुए कहा कि बीजेपी को हराने के लिए दलित वोट संगठित रहना चाहिए और उनका संगठन सपा-बसपा-रालोद गठबंधन का समर्थन करेगा।
दलित संगठन के संस्थापक ने यह भी कहा कि यदि एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन सतीश चन्द्र मिश्रा को वाराणसी सीट से टिकट देती है तो भीम आर्मी गठबंधन का समर्थन करेगी। मिश्रा बीएसपी के महासचिव और पार्टी का ब्राह्मण चेहरा हैं।
चन्द्रशेखर ने कहा था कि यदि उनकी उम्मीदवारी से मोदी को लाभ हो रहा है तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। चन्द्रशेखर ने पिछले महीने नई दिल्ली में एक रैली के दौरान वाराणसी सीट से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा की थी।
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बस पर आतंकी हमला, 14 लोगों की मौत…?
*पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बस पर आतंकी हमला होने की खबर है।
बताया जा रहा है कि दर्जनभर से अधिक हथियार बंध हमलावरों ने एक बस पर हमला कर दिया।
हमलावरों से पहले सभी लोगों को बस से बाहर निकाला और सब को गोली मार दी।
जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई. हालांकि इस दौरान कुछ लोग भागने में कामयाब रहे।
बता दें कि अभी तक हमले के कारणों का पता नहीं चला है कि आखिर ये हमला किया किसने. हमले के बाद पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें कि हमलावरोंं ने जिस बस को अपना निशाना बनाया वह कराची से ग्वादर जा रही थी. जानकारी के मुताबिक हमलावरों ने 5-6 बसें रुकवाई थीं और उनमें से सभी यात्रियों को बाहर आने को कहा।
ये वारदार बुुजी टॉप इलाके के मकरान कोस्टल हाइवे पर हुई. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पहले यात्रियों से कहा कि वह उनका पहचान पत्र जांचेंगे।
उसके बाद जब यात्री बस से बाहर आ गए तो उनपर गोलियां चलाना शुरु कर दिया. खबरों के मुताबिक बस से कुल 16 यात्रियों को उतारा गया और गोली मार दी गई. इस हमले में जिंदा बच गए दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जिसमें दहशतगर्दों ने बस रुकवा कर लोगों को मौत के घाट उतार दिया हो।
इससे पहले साल 2015 में भी बलूचिस्तान के मस्तुंग इलाके में एक ऐसी ही घटना को अंजाम दिया गया था।
तब हमलावरों ने कराची जाने वाली बस से 24 लोगों को अगवा कर लिया और उसके बाद 19 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को टिकट मिलने पर जावेद अख्तर ने कसा तंज, ट्वीट हुआ वायरल।
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के बीच मध्य प्रदेश की भोपाल संसदीय सीट पर बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को उम्मीदवार घोषित किया है. साध्वी प्रज्ञा को हिंदुत्व के एक बड़े चेहरे के तौर पर जाना जाता है।
भोपाल सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, इन सबके बीच जाने-माने गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने बीजेपी द्वारा प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर तंज कसा है।
जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”भोपाल में बीजेपी की उम्मीदवार की पसंद सचमुच दोषरहित है. साध्वी प्रज्ञा, संघ परिवार के विचारों और कार्यों के लिए सही व्यक्तित्व हैं, वाह..वाह..वाह..”
वहीं, भाजपा की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बुधवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह पर सनातन धर्म को अपमानित करने का आरोप लगाया और कहा कि वह भगवा को सम्मान दिला कर रहेंगी।
भाजपा ने प्रज्ञा को दिग्विजय के खिलाफ भोपाल सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.
भाजपा से टिकट मिलने के तुरंत बाद प्रज्ञा ने आरोप लगाया, ‘‘उन्होंने (दिग्विजय) हमारे सनातन धर्म और भगवा को अपमानित किया है. मैं भगवा को सम्मान दिला के रहूंगी.’’ वर्ष 2008 के मालेगांव बम विस्फोट मामले में प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम (यूएपीए एक्ट) के तहत मामला अदालत में विचाराधीन है.
उमर अब्दुल्ला पर बरसी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, कहा- जानकारी सही कर बयान दें तो बचपना खत्म हो जाएगा।
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने साध्वी प्रज्ञा को भोपाल से उम्मीदवार बनाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर हमला बोला है।
श्रीनगर में मतदान करने के बाद प्रेस वालों से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि भाजपा को अब मंदिर-मस्जिद पर वोट नहीं मिल रहे,
इसीलिए उन्होंने भोपाल लोकसभा सीट से आतंकवाद की आरोपी को उम्मीदवार बना दिया है।
वहीं साध्वी प्रज्ञा ने उमर अब्दुल्ला के बयान पर करारा पलटवार करते हुए कहा कि गनीमत है कि उन्होंने ये नहीं कहा कि साध्वी को तत्काल फांसी दे देनी चाहिए।
क्योंकि इनकी साजिश तो यही थी। साध्वी प्रज्ञा ने स्वास्थ्य के आधार पर जमानत मिलने के उमर के दावे पर भी प्रतिक्रिया करते हुए कहा है कि मुझे स्वास्थ्य के आधार पर जमानत नहीं मिली है।
उमर जरा अपनी जानकारी सही रखें, उसके बाद बयान दें तो उनका बचपना समाप्त हो जाएगा।
भाजपा पर हमला बोलते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पहले उन्होंने पुलवामा और बालाकोट पर चुनाव लड़ने का प्रयास किया। जब भाजपा को पता चला कि ये नहीं चल रहा।
तो उसके बाद वे विकास कार्यों पर लोकसभा चुनाव का प्रचार करने लगे, किन्तु उसे भी जनता ने खारिज कर दिया।
भाजपा के पास जब कुछ नहीं रहता तो वे धर्म का कार्ड खेलने लगते हैं। मंदिर-मस्जिद पर अब उन्हें वोट नहीं मिलेंगे।
ऐसे में उन्होंने एक ऐसे शख्स को उम्मीदवार बना दिया जो न केवल आतंकवाद के मामले में आरोपी है, बल्कि जमानत पर भी है।