राष्ट्र संवाद नजरिया: स्वास्थ्य विभाग :किसके दबाव में दब गया उपायुक्त कार्यालय के द्वारा दिनांक 9 नवंबर 22को जारी किया गया आदेश
जांच पर जिच जारी है जांच टीम द्वारा सौंपी गई पूरी रिपोर्ट ही काली है:राष्ट्रसंवाद
देवानंद सिंह
नर्सिंग होम के कारनामों पर रोक लगा पायेगें सिविल सर्जन?
सोमवार देर रात खबर आई की सीतारामडेरा थाना अंतर्गत एक जगह एक नवजात शिशु को कुत्तों ने नोच डाला दूसरी खबर लगभग दो-तीन महीने से पूरे अखबार, टीवी और सोशल मीडिया की सुर्खियों में एक मामले में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने खुद जाकर जांच की प्राथमिकी भी दर्ज हुई
परंतु मामले अब तक ठंडे बस्ते में है तो दूसरी मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है किंतु न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है एक वृद्ध तीनों ही चिकित्सा क्षेत्र से हैं। लेकिन तीनों में अन्तर है। इन मामले में मानवता शर्मसार हुई है
गर्व इस बात पर है कि मामले का संज्ञान लेते हुए उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने प्राथमिकी दर्ज करवाई थी खुद घटनास्थल पर जाकर जांच भी किया दूसरे मामले में भी प्राथमिकी दर्ज है जांच पर जिच जारी है एक नर्सिंग होम में ऑपरेशन के नाम पर चल रहे गोरखधंधे और जांच में आई रिपोर्ट पूरे जांच टीम को ही सवालों के घेरे में खड़ा करती है