झारखंड विकास मोर्चा जमशेदपुर महानगर अंतर्गत कदमा मंडल के भाटिया बस्ती मे महिला मोर्चा जिलाध्यक्षा श्रीमति रीना चौधरी एवं महासचिव श्रीमति खुशी ओझा के प्रयास से 50 महिलाये अन्य दलो को छोड़कर कर जेवीएम जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष बबूआ सिंह के उपस्थिती मे जेवीएम की सदस्यता ग्रहण की ।
जिला अध्यक्ष बबुआ सिंह ने सभी मातृशक्ति के रूप में उपस्थित महिलाओ की पार्टी में स्वागत करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाई दिए।
सदस्यता ग्रहण करने वाली महिलाये मुख्य रूप से मानता नाया,पिंकी साहु, राहि,नंदनी नाग , तनुश्री साव,सरस्वती, रेनू देवी, सुनीता, शिवानी; रिँकु देवी, सावित्री शर्मा, उषा कालिंदी, धनमति कालिंदी, रिँकु कालिंदी, जुली कालिंदी आदि ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष बबुआ सिंह;जटा शंकर पांडेय, कमर सुल्ताना, यशोदा देवी, कांची लोहार, रंजन सिंह, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे ।

