जमशेदपुर उपायुक्त से मिले अभय सिंह सौंपा ज्ञापन
उपायुक्त को दो बिन्दुओ पर ज्ञापन दिया गया ।
1.पूर्वी बिधान सभा के मतदान केंद्रों को न परिवर्तन की जाए भाजपा की सिफारिश को रिजेक्ट किया जाए
2 . सेंट्रल व्हीकल एक्ट 2019 एक सितंबर से काला कानून को प्रधानमंत्री वापस ले
झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह आज प्रतिनिधिमंडल लेकर माननीय उपायुक्त जमशेदपुर से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा और कहा कि आज जमशेदपुर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्र परिवर्तन कर बूथ लूटने की तैयारी में है और बोगस वोट भी काफी है जिसे परिवर्तन करने की आवेदन आप को दिया है जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 293 मतदान केंद्र है जिसमें लगभग 2 लाख 78 हजार वोटर हैं विगत लोकसभा के चुनाव में इसी आधार पर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के मतदाताओं ने मत किया था और इसी आधार में मतगणना भी की गई थी लेकिन विगत दिनों भारतीय जनता पार्टी की जिला समिति की इकाई ने एक पत्र आपको दिया जिसमें कई मतदान केंद्रों को परिवर्तन करने की सलाह दी गई परंतु जब यह सोशल मीडिया के माध्यम से झारखंड विकास मोर्चा के कार्यकर्ताओं को पता चला तो यह समझ में आया यह मतदान केंद्र को बदलने की आवश्यकता नहीं है जबकि सभी मतदाता या मतदान केंद्रों को समीक्षा करने की आवश्यकता है क्योंकि विगत लोकसभा में जिला प्रशासन राज्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं साथ ही कई सामाजिक संगठनों ने प्रचार प्रसार करने के बाद वोट का औसत मात्र 58 प्रतिशत था जो एक गंभीर समस्या है जो लोकतंत्र के लिए चुनौती है जिसकी समीक्षा की आवश्यकता थी कई बोगस वोटर आज भी पूर्वी विधानसभा से उसका नाम नहीं काटा गया बीएलओ के द्वारा राजनीतिक दलों से संपर्क और जानकारी नहीं दी गयी ज्यो त्यों कर इस अभियान को पूर्ण किया गया ।
जबकि नियम यह होता है जो व्यक्ति जिस स्थान पर निवास करता है या निवासी होता है वही व्यक्ति उक्त मतदान केंद्र में वोट देने के लिए अधिकृत होता है लेकिन यहां जमशेदपुर विधानसभा में कई स्थानों पर मृत व्यक्ति को भी वोटर लिस्ट से नाम नहीं काटा गया जो दुर्भाग्यपूर्ण है और यह लोकतांत्रिक व्यवस्था पर कुठाराघात है ।
झारखंड विकास मोर्चा आपसे मांग करती है जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा मतदाता सूची और मतदान केंद्रों से संबंधित समस्याओं के हल हेतु एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए इस पर सभी की राय लेकर समीक्षा की जाए तत्पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी कोई निर्णय ले हमारी पार्टी दावे के साथ कह सकती है पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ इसकी जांच करा दी जाए तो 50,000 से अधिक बोगस वोटर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में मिलेंगे ।
2..साथ ही सेंट्रल व्हीकल कानून एक्ट 2019 के संशोधन को भी झारखंड विकास मोर्चा ने मांग की अभिलंब यह तानाशाही तुगलकी फरमान को वापस ली जाए और 10 गुना अधिक जुर्माना करने मैं जिस प्रकार तानाशाही रवैया अपनाई गई है झारखंड की जनता इसे खेल नहीं सकती है हेलमेट के नाम पर अगर चेकिंग होता है तो उसका हम समर्थन करते हैं परंतु इस प्रकार लाइसेंस बनाने में ₹5000 एवं नाबालिक बच्चों द्वारा गाड़ी प्रयोग कर लेने में ₹25000 और उनके पिता को जेल भेजने की तैयारी का जो कानून लाया गया है यह बिल्कुल ही निरंकुश और तानाशाही कानून है जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम पर एक पत्र लिखा गया इस कानून को झारखंड की गरीब जनता झेल नहीं सकती है अतः इसे संशोधित किया जाए और जनता के हित में निर्णय लिया जाए आगामी दुर्गा पूजा दीपावली और ध्यान देते हुए कहा गया कि यह एक महापर्व है इस पर्व में रोक लगाई जाए जिससे आम जनता के अंदर दहशत व्याप्त कम हो ट्रैफिक कानून का उल्लंघन स्वयं करते हैं उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए जनता को कार्रवाई करके इस कार्यक्रम या कानून करने से जनता में भय का वातावरण है आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सिंह ताराचंद्र कालिंदी रीना चौधरी राहुल सिंह शेखर राव सरदार सोनू सिंह शशि मिश्रा जटाशंकर पांडे सुनील सिंह डिंपल सरदार अरविंद शर्मा बच्चे लाल भगत दिलीप पांडे खुशी ओझा कांची लोहार कुमार सूर्यकांत जा मोहम्मद इमरान अजीत सिंह लव सिंह सरदार जगतार रंजन सिंह ,बिजय गुप्ता सिंह अनिल शर्मा कन्हैया पुष्टि सुमित श्रीवास्तव समर झा निवारण विशाल सैकड़ों लोग शामिल थे।