मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नवनिर्मित विधानसभा भवन और मुख्य कार्यक्रम स्थल श्री जगन्नाथ मैदान एचइसी पहुंचकर प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 12 सितंबर को रांची आगमन को लेकर मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने आज रांची कूटे स्थित नवनिर्मित विधानसभा भवन और मुख्य कार्यक्रम स्थल श्री जगन्नाथ मैदान एसइसी का स्वयं दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. ज्ञात हो कि 12 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी राज्य की सबसे बड़ी पंचायत नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर राज्य के मुख्य सचिव श्री डीके तिवारी, डीजीपी श्री कमल नयन चौबे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, कृषि सचिव श्रीमती पूजा सिंघल, कैबिनेट सचिव श्री अजय कुमार सिंह, भवन निर्माण सचिव श्री सुनील सिंह, उपायुक्त रांची श्री राय महिमापत रे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.