बूथ की शक्ति ही विकाश की मजबूती प्रदान करती है :- सहिस
दिनांक 11 सितम्बर को परसुडीह हलुदबनी में बूथ विचार मंथन सभा का आयोजन किया गया,विचार मंथन सभा मे बतौर अतिथि श्री रामचन्द्र सहिस मंत्री झारखण्ड सरकार उपस्थित हुये ।
विचार मंथन के अध्यक्षता श्री कन्हैया सिंह ने किया जबकि संचालन जमशेदपुर प्रखंड सचिव श्री सचिन प्रसाद ने किया कार्यक्रम में 11 पंचायत के प्रभारी और सह प्रभारी समेत पार्टी के सक्रिय सदस्य मौजद थे ,हर पंचायत के अंतर्गत सभी बूथों के भी बूथ प्रभारी ने अपने अपने विचार रखे। साथ ही हर बूथ पर महिलाओ की भी भागीदारी सुनिश्चित करने और उन्हें कार्य करने की सलाह दी गई उक्त अवसर पर पार्टी के विधायक और झारखण्ड सरकार के मंत्री श्री रामचन्द्र सहिस ने सभी बूथ प्रंभारियो से सम्बाद कर लोगो के बीच जाकर बीते 5 वर्षो में राज्य सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यो पर चर्चा कर लोगो को सरकार के नीति सिधान्तो से अवगत कराये ताकि यहां के स्थानीय लोग इस बात से रूबरू हो पार्टी के विचारो को लोगो के बीच रखे और पार्टी के मजबूती पर जोर देने का कार्य करे ।
साथ ही गोबिंदपुर में पी के सिंह के कम्पनी में एक बैठक हुई जिसमे राजेन्द्र सिंह,ललित सिंह ,संजय सिंह,कांता देवी,चन्दरश्वर पांडेय,सविनय सिंह ,समेत 10 पंचायत प्रभारी समेत महिलाये शामिल हुई,बैठक में यह सभी प्रभारियों को हर बूथ प्रभारी समेत क्षेत्र के हर समाजिक क्षेत्र में 20 सम्मानित बुद्धिजीवियो की सूची तैयार कर उन्हें भी सम्मानित करने का कार्य भी मंत्री जी करेंगे ।
साथ ही मंत्री श्री सहिस ने निर्देश दिया कि चुनाव से पहले बूथ प्रभारी अपने जिम्मेदारियों को सही ढंग से कार्य करे और बूथ जितने का कार्य करे बूथ जितने से ही विधायक जीतता है और सांसद जीतता है, लेकिन आजसू पार्टी अपने मूल मंत्र को लेकर आगे बढ़ती और राज्य की जनता के नजर में आजसू को ही विकल्प समझ झारखण्ड के प्रतिनिधित्व के रूप में आजसू पार्टी के सुप्रीमो श्री सुदेश जी के हाथों को आशा भरी निगाहों से देखती है ,आप सभी जनता के बीच मे 10 वर्षो के कार्यकलाप की चर्चा करें ताकि विकाश कार्यो की समीक्षा की जाए और अधूरे कार्यो को पूर्ति के लिए पुनः आजसू को मजबूत करने का प्रयास करे ।
वक्ता के रूप में उपस्थित श्री कन्हैया सिंह ने बताया कि आज मंत्री जी का ही देन है जो बागबेड़ा जलापूर्ति योजना और गोबिंदपुर जलापूर्ति योजना की तैयारी पूर्ण रूप से अंतिम दौर में है जबकि ट्रायल भी हुआ है लेकिन आजसु का संकल्प
*हमारा प्रयास समाजिक न्याय और विकाश* पूरा करने के लिए बूथ की मजबूती पार्टी को मजबूत बनायेगी ।
कार्यक्रम को श्री स्वप्न कुमार सिंह देव,श्री प्रणव मजूमदार,श्रीमती कनिका देवी,श्री अप्पू तिवारी,श्री माणिक मल्लिक,श्री सोमू भौमिक ने भी सम्बोधित किया गोबिंदपुर के कार्यक्रम में ललित सिंह ,राजेन्द्र सिंह,कांता सिंह,संजय सिंह,चन्द्रेश्वर पाण्डेय,शैलेश सिंह,सविनय सिंह इत्यादि मौजूद थे ।
बैठक में मुख्य रूप से 11 पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि सह प्रतिनिधि के आलावे मनोज महतो,संजय पांडे ,मो काशिम,दिलीप महतो,संजय करुआ,मनुवर हुसैन,नॉशाद,मुस्ताक अली,राजू यादव,गौड़ी,पोली देवी,सीपा पाल,जुली सरकार,अंजिना मैती,संचिता राय,सावित्री यादव,उज्ज्वल दास,विशु यादव ,मनोज महतो,मंटू महतो,बबलू करूवा, आन्दो सर्वकार्य,सजल दास,समेत अन्य मौजूद थे ।