स्वच्छता का ढोंग कर शहर को बदनाम कर रहे जेएनएसी अधिकारी :आजसू
स्वच्छता के नाम पर शहर को बदनाम करने की साजिश रच श्रेय लेने का कार्य रह रहे है जेएनऐसी अधिकारी ,आज आजसू जिला प्रवक्ता श्री अप्पु तिवारी ने मीडिया को बताया कि टाटा स्टील ने झारखण्ड में पहला स्थान दिया है जेएनएसी को जबकि उसके क्षेत्र में गन्दगी का अंबार लगा हुआ है चाहे ब्राह्मण टोला भुइयांडीह हो या 10 नम्बर बस्ती टाटा लाइन विजय नगर देवन बागान ग्वाला बस्ती ,बिरसानगर समेत अन्य बस्तियो में लोग गन्दगी और उससे हो रहे बीमारी से ग्रसित है,हिन्दू बस्ती गोलमुरी कंचननगर केबुल बस्ती में पीने को पानी नही है गर्मी आते है पानी से हाहाकार मचने वाला है गोलमुरी चौक पर एक सौचालय निर्माण कार्य हुआ है जिसमें नाही पानी की निकाशी की कोई व्यवस्था है और नाही पानी के आने की कोई समुचित व्यवस्था की गई है जिससे सड़क के तरफ आवागमन कर रहे लोगो को इस गन्दगी से गम्भीर विमारी होने की संभावना है और एसेगम्भीर विषय पर सक्षम पदाधिकारी से पत्रचार कर के भी अवगत कराया गया है फिर भी अधिकारी के कान में जु नही रेंगता है, इस विषय पर जल्द ही आंदोलन की रूप रेखा तैयार कर आजसू स्वतन्त्र रूप से स्वच्छता की पोल खोलने का कार्य करेंगी