इंटर स्कूल चित्रांकन और लेख प्रतियोगिता हेमकुंड पब्लिक स्कूल में सम्पन्न
हेमकुंड पब्लिक स्कूल में ट्रैफिक जागरूकता पर
इंटर स्कूल चित्रांकन और लेख प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें डी ए वी, लोयला , कॉन्वेंट , जे पी एस समेत लगभग 10 स्कूल के 160 बच्चो ने भाग लिया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सिटी डीएसपी श्री सुनील कुमार चौधरी उपस्थित थे ।
विद्यालय के निदेशक श्री पारस नाथ मिश्रा ने विभिन्न विद्यालयों से आए हुए को संबोधित करते हुए कहा कि देश में केवल सीट बेल्ट नहीं पहनने से लगभग 1600 लोगों की मृत्यु 2022 में सरकारी आंकड़े के अनुसार हुई है ।
भारत सरकार के दिए आंकड़े के अनुसार 2022 में चार लाख से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं देश में हुई जिसमें डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई , सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन कर इनकी संख्या में काफी कमी लाई जा सकती है ।
श्री मिश्रा ने बच्चो से कहा कि भविष्य में पुलिस के भय से नहीं कानून के सम्मान में नियम का पालन करना चाहिए
पारस नाथ मिश्रा ने बच्चो से शपथ दिलाई कि वे अपने मम्मी पापा को हेलमेट और सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने के लिए रोज आग्रह करेंगे ।
मुख्य अतिथि के तौर पर सिटी डीएसपी श्री सुनील कुमार चौधरी ने बच्चों को बताया कि जागरूकता और नियम के पालन से ही लाखों लोगों की जान बचाई जा सकती है और बच्चे इसमें अहम भूमिका निभा सकते हैं। हमें शुरुआत घर से ही करनी होगी ।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चो को सिटी डीएसपी श्री सुनील कुमार चौधरी और विद्यालय के निदेशक श्री पारस नाथ मिश्र ने अपने हाथों से सम्मानित किया और प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को सर्टिफिकेट के साथ मेडल प्रदान किया गया ।
प्रतियोगिता को तीन कैटेगरी में विभाजित किया गया जिसमें ग्रुप ए में स्टैंडर्ड वन से थ्री , ग्रुप बी में स्टैंडर्ड 4 से 6 तथा ग्रुप सी में स्टैंड 7 से 8 के विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
ड्रॉइंग :
ग्रुप ए
1st: सौम्य दास शर्मा (विद्या भारती चिन्मय विद्यालय)
2nd: आकृति कुमारी (बेल्डीह चर्च स्कूल)
3rd: आयुष रंजन (हिल टॉप स्कूल)
ग्रुप बी
1st: रौनक कुमार (जमशेदपुर पब्लिक स्कूल)
2nd: अंजनी सिंह
3rd: लक्ष कुमार (aiwc अकैडमी ऑफ एक्सीलेंस)
ग्रुप सी
1st: वैभवी( डी ए वी पब्लिक स्कूल)
2nd: खुशी कुमारी (जमशेदपुर पब्लिक स्कूल)
3rd: यश कुमार शर्मा (कलाकार इंस्टिट्यूट)
लेख प्रतियोगिता
1st: आयुषी कुमारी (बेल्डीह चर्च स्कूल)