नारी सशक्तिकरण एवं युवा जागरण शिविर का ऐतिहासिक सफलता क़े साथ संपन्न
स्वयं क़े निर्माण क़े संकल्प से श्रेष्ठ समाज क़े निर्माण क़े अवहान क़े साथ
आज विरसा मुंडा टाउन हॉल सिदगोरा मे प्रांतीय युवा समन्वय समिति झारखण्ड एवं प्रज्ञा महिला मण्डल टाटानागर द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार क़े मार्गदर्शन मे विगत तीन दिनों से चल रहे नारी सशक्तिकरण एवं युवा जागरण शिविर का ऐतिहासिक सफलता क़े साथ संपन्न हो गया। इस तीन दिवसीय शिविर में झारखंड के 24 जिलों के 1100 भाई बहनों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल विश्व गायत्री परिवार गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज हरिद्वार की प्रमुख परम आदरणीय शेफाली पांड्या जीजी, श्रीमती श्यामा राठौर, श्रीमती अरुंधति साहू, श्री ओमप्रकाश राठौर मुख्य रूप से शिविर को तीन दिनों में संबोधित किया। मुख्य अतिथि शेफाली जीजी नारी सशक्तिकरण एवं युवा जागरण के विषय पर सारगर्भित प्रकाश डालते हुए कहा विद्या की प्रतीक है
निर्माण की प्रतीक है तो वही संघर्ष और साहस का प्रतीक बनकर भी चुनौतियों का सामना किया। लक्ष्मी के रूप में दुख अभाव से मुक्त करती है ,तो वहीं दुर्गा बनकर शक्ति और साहस का संचार करती हैं। वर्तमान समय में नारी शक्ति फैशन परस्ती, श्रृंगारिता ,अश्लीलता के चक्रव्यूह में अपने स्वास्थ्य और चरित्र को कमजोर बना रही है, वहीं युवा वर्ग व्यसन और कामुकता के चक्रव्यूह में फंसकर अनमोल जीवन को बर्बाद कर रहा है इसीलिए गायत्री परिवार का आंदोलन राष्ट्रीय आधारशिला नारी की सशक्तिकरण स्वास्थ्य संवर्धन स्वावलंबन एवं प्राचीन गौरव गरिमा से परिचित कराते हुए फिर से” 21वीं सदी – नारी सदी के रूप” में उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ाना है और युवा वर्ग को स्वस्थ शालीन सेवाभावी और स्वावलंबी बनाकर राष्ट्र को समर्थ और सशक्त बनाना है। यह झारखंड की धरती कभी क्रांतिकारियों की भूमि रही इसी पावन धरा से सिद्धू कानू ,चांद भैरव, बिरसा मुंडा भगवान बनकर आज भी प्रेरणा के स्रोत बने हुए हैं, आज जरूरत है फिर से उनके आदर्शों के पथ पर चलकर अपनी जवानी को सार्थक और सफल बनाने की।
इस कार्यक्रम में कुछ महत्वपूर्ण रचनात्मक कार्यक्रमों की प्रस्तुति झारखंड के अलग-अलग जिलों से हुए जिसमें टाटानगर ब्लड डोनेशन कैंप के मामले में अभी तक 58 शिविर आयोजित कर चुका है जिसमें लगभग 10000 यूनिट रक्त संग्रह करके ब्लड बैंक को दान कर दिया गया। गिरिडीह जिला सात गांव के देवी मंडप को पशु बलि से मुक्त किया। रांची के द्वारा इंटरनेशनल स्टेडियम सहित लातेहार हजारीबाग तेनुघाट कोडरमा के जेल में विचार क्रांति के अंतर्गत प्रेरणाप्रद सदवाक्य के लेखन किया है। डिवाइन वर्कशॉप के अंतर्गत कोडरमा टाटानगर के लगभग 5000 विद्यार्थियों को नशा मुक्ति एवं जीवन प्रबंधन के स्वर्णिम सूत्र पर संदेश सुनाया।
देवघर साधना आंदोलन के अंतर्गत 24 नवंबर को 24 घंटे के अंदर 24 लाख गायत्री मंत्र के सामूहिक अनुष्ठान को पूर्ण किया।
3 सितंबर को झारखंड गायत्री परिवार के दो अनमोल रतन श्री धनेश्वर महतो एवं पंचदेव प्रसाद यादव का सड़क दुर्घटना में निधन के बाद आर्थिक रूप से कमजोर पंचदेव भाई के श्रद्धांजलि सभा में झारखंड बोकारो गायत्री परिवार की ओर से उनके बच्चों के उचित परवरिश हेतु 15 लाख राशि भविष्य निधि के रूप में उनकी पत्नी के बैंक के अकाउंट में डोनेट किया गया। युवा जोड़ो अभियान के अंतर्गत हजारीबाग एजुकेशन हब में प्रत्येक रविवार् को बिहार के पटना की तरह निशुल्क मेडिटेशन एंड मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया जाता है जिसमें अभी तक 5000 विद्यार्थी भाग ले चुके हैं।
पूरे झारखंड से युवा जोड़ो अभियान से संबंधित 500 संगोष्ठियां आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है, व्यसन मुक्ति रैली 108,, विश्व गंगा अभियान के अंतर्गत 100000 वृक्ष लगाने का संकल्प। भागीरथी जलाभिषेक अभियान से संबंधित 125 सरोवर एवं नदियों की सफाई एवं हरा भरा करने का लक्ष्य, आदर्श ग्राम तीर्थ के अंतर्गत 48 गांव को व्यसनमुक्त और स्वालंबी बनाने का संकल्प, आओ ग्रह संस्कारवान पीढ़ी एवं नारी जागरण से संबंधित नव दंपति शिविर 120, मां की संस्कारशाला 150, साधना आंदोलन के अंतर्गत मंत्र लेखन अभियान एक लाख, चंद्रयान साधना 120, सवा लाख का अनुष्ठान 25, होला पुस्तकालय 500, स्वास्थ्य संवर्धन के अंतर्गत योग शिविर 250 गमले में स्वास्थ्य प्राकृतिक चिकित्सा जड़ी बूटी का प्रचार गांव-गांव तक करने का संकल्प, स्वावलंबन से संबंधित कार्य स्वालंबन शिविर पांच, गृहे गृहे गायत्री यज्ञ से संबंधित कार्य 5000 नए घरों में हवन एवं देव स्थापना।
पीड़ा निवारण के अंतर्गत समाज के गरीब लोगों को 5000 कंबल वितरण एवं प्रखंड वाइज मेडिकल कैंप लगाने का लक्ष्य रखा गया। इस कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रांतीय युवा मोटीवेटर श्री सुरेश कुमार जी ने प्रस्तुत किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन भारतीय संस्कृति के प्रांतीय संयोजक श्री ताराचंद्र अग्रवाल जी ने किया वहीं कार्यक्रम की सफलता पर प्रांतीय युवा संयोजक श्री संतोष कुमार राय जी साहित्य प्रांतीय युवा समन्वय समिति के सदस्यों ने हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त किये। इस अवसर पर प्रांतीय युवा सम्न्वय् समिति द्वारा एक स्मारिका का प्रकाशन कर वितरित किया गया।प्रज्ञा महिला मण्डल की अध्यक्षा बहन जसवीर कौर एवं महिला जिला समन्वयिका बहन मंजू मोदी ने पुरे आयोजन की सफलता पर पुरे मनोयोग क़े साथ लगे कार्यकर्त्ता भाई बहनों का आभार ब्यक्त किये।