पत्थरबाजो गैंग के समर्थक अपना धर्म परिवर्तन करा लें :अप्पु तिवारी
आज दिनाँक 20 मई 2019 को आजसू जिला प्रवक्ता श्री अप्पु तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हर दिन प्रशासन के जांच को गलत साबित करने पर तुले है शहहर के कई प्रतिष्ठित नेतागण,उन्हें फ्री का एक सलाह दे रहे है कृपया अपनाया धर्म परिवर्तन करा ले वर्ना हिन्दू समाज आपके किये कुकृत्य पर शर्मशार हो रहा है ,जबकि शहर वाकिफ है चम्पई सोरेन के कारनामे और उसके करतूतों से //
चम्पई सोरेन अपने मंसूबो पर कामयाब हो शहर को अशांत कर दिया है,और साथ जिला के पुलिस प्रशासन पर उंगली उठाने और लोगो के नजर में प्रशासन को ही अपराधी बतलाने में तुले है महागठबंधन के नेतागण , चम्पई जैसे लोगो का चुनाव जीतना बस की बात नही बस इस लौह नगरी को अशांत कर माहौल खराब कर दिया है,इस पत्थरबाज गैंग के समर्थन में जो लोग भी उतरे है उनसे विनम्रता पूर्वक आग्रह है कि वो लोग अपना धर्म परिवर्तन करा लें और चम्पई से इस हिंसा के बदले कौन कौन सा डील हुआ है इसका भी खुलासा होनी चाहिये, क्योकि चम्पई सोरेन का इतिहास ही दंगा करा कर लोगो के भीच में भय का वातावरण पैदा करना है ताकि लोग उन्हें टाइगर नही जानवर कहने पर विवश हो जाये,और ऐसे व्यक्ति के चुनाव लड़ने पर रोक लगनी चाहिए जिनके घटनास्थल पर जाना और भीड़ को उकसाना और फिर पुलिस फोर्स पर पत्थर से हमला करवाना ये पूर्व सुनियोजित साजिश था और प्रशासन को सर्व प्रथम दंगा भड़काने के लिए चम्पई को गिरफ्तार करनी चाहिए ताकि शहर में अमन चैन का वातावरण कायम रहे ..!!