मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
प्रखंड क्षेत्र में नागपंचमी का पर्व हर्षोल्लास के मनाया गया।इस अवसर पर लोगों ने दूध-धान का लावा,कटहल का कुआ लेकर विषहर स्थान में पूजा अर्चना कर चढ़ाया।इस।विषहर स्थान आगापुर में भब्य मेला का आयोजन परम्परागत किया जाता हैं।मेला का विधिवत उदघाटन यूथ कांग्रेस के प्रदेश नेता शिवप्रकाश गरीब दास,प्रखंड विकास पदाधिकारी सुभाष कुमार,प्रमुख जलस देवी,राजाराम पासवान,समसा-2पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मो.इजहार अंसारी, पुलिस पदाधिकारी धनंजय पाण्डेय ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।उक्त विषहर स्थान के पूजा पंडाल में भक्त के साथ युवा वर्ग के लोगों ने भी विभिन्न किस्म के सांपों को गर्दन में लपेट कर खेला रहे थे। सांपों का खेल देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी .भीड़ को नियंत्रित करने में मंसूरचक की पुलिस तत्पर देखे गयें। प्रखण्ड क्षेत्र के आगापुर, नवटोल,सोहिवाड़ा,वाजोपुर और मिल्की में तरह तरह के सांपों का खेल एवं भव्य मेला का भी आयोजन किया गया।
विषहर स्थान में विभिन्न किस्म के सर्प को लेकर मंडप में घुमाते रहे भक्त
मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
प्रखंड क्षेत्र में नागपंचमी का पर्व हर्षोल्लास के मनाया गया।इस अवसर पर लोगों ने दूध-धान का लावा,कटहल का कुआ लेकर विषहर स्थान में पूजा अर्चना कर चढ़ाया।इस।विषहर स्थान आगापुर में भब्य मेला का आयोजन परम्परागत किया जाता हैं।मेला का विधिवत उदघाटन यूथ कांग्रेस के प्रदेश नेता शिवप्रकाश गरीब दास,प्रखंड विकास पदाधिकारी सुभाष कुमार,प्रमुख जलस देवी,राजाराम पासवान,समसा-2पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मो.इजहार अंसारी, पुलिस पदाधिकारी धनंजय पाण्डेय ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।उक्त विषहर स्थान के पूजा पंडाल में भक्त के साथ युवा वर्ग के लोगों ने भी विभिन्न किस्म के सांपों को गर्दन में लपेट कर खेला रहे थे। सांपों का खेल देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी .भीड़ को नियंत्रित करने में मंसूरचक की पुलिस तत्पर देखे गयें। प्रखण्ड क्षेत्र के आगापुर, नवटोल,सोहिवाड़ा,वाजोपुर और मिल्की में तरह तरह के सांपों का खेल एवं भव्य मेला का भी आयोजन किया गया।