अयोध्या. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का भगवान श्री राम के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने समर्थन किया है. इतना ही नहीं उन्होंने बाकायदा अपने लेटर पैड पर पत्र लिखकर राहुल गांधी को आशीर्वाद देते हुए भारत जोड़ो यात्रा को सफल करने के लिए भगवान रामलला से प्रार्थना करने की बात कही है. पत्र में देश हित में किए जा रहे कार्य और स्वस्थ तथा दीर्घायु रहने के लिए आशीर्वाद देते हुए सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय के संदेश के साथ शुभकामनाएं प्रेषित की है. रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की ओर से लिखा गया यह पत्र तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस बारे में रामलला के प्रधान पुजारी ने कहा कि हां बिल्कुल उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर भारत जोड़ो यात्रा के लिए शुभकामना दी है. उनको सर्वजन सुखाय-सर्वजन हिताय के लिए शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा पत्र हमने लिखा है. पत्र में भारत जोड़ो यात्रा मंगलमय हो इसका आशीर्वाद दिया है. उनको यात्रा को शुभकामनाएं दी है.
पत्र को कौतुहल भरी नजरों से देखा जा रहा है
कभी राम को काल्पनिक मानने वाली कांग्रेस के पक्ष में पत्र लिखने वाले रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि हम अपने रामलला से सभी के लिए प्रार्थना करते हैं. सवाल ये उठता है कि राम के गढ़ में राहुल गांधी के पक्ष में पत्र लिखकर चाहे जो संदेश रामलला के प्रधान पुजारी देना चाहते हो. वे लाख दावा करते हों कि इस पत्र में राजनीति नहीं है लेकिन इनके पत्र को कौतुहल भरी नजरों से देखा जा रहा है.
आचार्य सत्येंद्र दास ने यात्रा को सफल बताया
कड़ाके की सर्दी में रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की ओर से कांग्रेस जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल गांधी को लिखे गए पत्र ने राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ा दी है. इसके साथ ही मुख्य पुजारी ने कहा कि राम को नकारने वाले नकारते रहते हैं. भगवान राहुल गांधी को सद्बुद्धि दें कि वह रामलला को मानें और अयोध्या आकर उनके दर्शन करें. इसके साथ ही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को आचार्य सत्येंद्र दास ने सफल बताया है.
सर्वे भवंतु सुखिन: सर्वे संतु निरामया बात करते हैं
रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा हम ने पत्र में लिखा है राहुल गांधी की यात्रा मंगलमय हो. वह सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय है. इसलिए उनकी यात्रा को शुभकामनाएं दी है. रामलला से हम प्रार्थना करते रहते हैं. सभी के लिए सर्वे भवंतु सुखिन: सर्वे संतु निरामया बात करते हैं. हम रामलला के पुजारी हैं. इसमें कोई राजनीति नहीं है.
जातियों में जो बिखराव है वह ना हो
आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि राम को नकारने वाले नकारते रहते हैं, समर्थन करने वाले समर्थन करते रहते हैं. आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा सफल हो रही है. केवल उत्तर प्रदेश को छोड़कर यात्रा का मतलब यह है जातियों में जो बिखराव है वह ना हो. जितने जात पात के लोग हैं अलग-अलग विचार रखते हैं. उसी को जोड़ने की बात है. हम यही कामना करते हैं कि राहुल गांधी की यात्रा मंगलमय हो.