घाटशिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता. गोपालपुर व राजस्टेट से 15.5 किलों गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
घाटशिला : थाना क्षेत्र के राज्यस्टेट एवं गोपालपुरा क्षेत्र में छापामारी के दौरान पुलिस को मंगलवार की देर रात बड़ी सफलता मिली. गांजा के साथ दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान राज्यस्टेट से निर्मल सीट के घर पर छापेमारी की गई तो उसके घर से 15 केजी गांजा 2 केजी प्लास्टिक डिजिटल मशीन तथा 14 पीस चिलम बरामद किया गया उसके निशानदेही पर गोपालपुर स्थित अधिकारी लॉज के पास मधुसूदन नामता उर्फ झापड़ू के घर से आधा किलो ग्राम गांजा 3 पीस चिलम आधा किलो प्लास्टिक मिला है.
अंधेपन का फायदा उठाकर निर्मल सीट मुसाबनी डुमरिया तक गांजा का कारोबार करता है पहले मधुसूदन नामाता निर्मल सीट के घर जाकर गांजा पीता था फिर धीरे-धीरे उससे गांजा खरीद कर अपना कारोबार चलाने लगा. इन दोनों की निशानदेही पर थाना क्षेत्र के बनकटी निवासी मनोरंजन महाकुर के घर पर छापेमारी की गई हालांकि उसके घर से तो गांजा नहीं मिला घर के बाहर गली में फेका गया गांजा पुलिस ने बरामद किया. निर्मल ने बताया कि डुमरिया प्रखंड के कुमड़ासोल गांव के एक व्यक्ति गांजा की सप्लाई करता है
अंधा होने के कारण उसे पहचानता नहीं है. इस संबंध में घाटशिला थाना प्रभारी शंभू प्रसाद गुप्ता से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामला सही है शाम को एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी देंगे.
छापेमारी टीम में एसडीपीओ कुलदीप, घाटशिला थाना प्रभारी शंभू प्रसाद गुप्ता, एसआई राजकुमार सिंह, एएसआई असगर अली, सहित पुलिस जवान शामिल थे.