टेल्को में 22 फीट ऊँची माँ काली पूजा पंडाल का ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने किया उद्घाटन, नारी शक्ति पर दिया विशेष संदेश
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर, 30 अक्टूबर: टेल्को में यंग बॉयज़ क्लब द्वारा आयोजित माँ काली पूजा पंडाल का उद्घाटन बुधवार देर शाम ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की उपस्थिति में संपन्न हुआ। 22 फीट ऊँची माँ काली की भव्य मूर्ति और बनारस की गंगा आरती के तर्ज पर आयोजित महा आरती ने भक्तों को आस्था और आधुनिकता का अनोखा संगम दिखाया। वाराणसी के पुरोहितों ने आरती में विहंगम और आस्था का मनोरम दृश्य दिखाया जिससे माहौल भक्तिमय हो उठा। महाआरती के दौरान हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े।
इस अवसर पर रघुवर दास ने नारी शक्ति को लेकर विशेष संदेश दिया और कहा, “नारी सृजन की शक्ति है, जिसके बिना समाज अधूरा है। आज हर क्षेत्र में नारी का योगदान समाज को नई दिशा दे रहा है, और हमें उन्हें सम्मान देना चाहिए।” विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा मोटर्स प्लांट हेड सुनील तिवारी, एचआर हेड मोहन घण्टा, आईआर हेड सौमिक रॉय, टाटा मोटर्स यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह, समाजसेवी आस्तिक महतो ने भी उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित किया।