विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त आज सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक के द्वारा विभिन्न कोषांगों एवं वज्रगृह का किया गया निरीक्षण
निरीक्षण के क्रम में विभिन्न बिन्दुओं पर दिए गए जरूरी दिशा निर्देश
आज दिनांक 30.10.2024 को 08 सामान्य प्रेक्षक, नाला विधानसभा क्षेत्र श्री अभिजित सिंह (भा०प्र०से०), सामान्य प्रेक्षक 09 जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र श्री महिंदर पाल (भा०प्र०से०) एवं पुलिस प्रेक्षक श्री विवेक सिल सोनी (भा०पु०से०) के द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त गठित ईवीएम कोषांग, पोस्टल बैलेट कोषांग के अलावा न्यू पॉलीटेक्निक कॉलेज पाथरचपड़ा स्थित मतगणना स्थल सह वज्रगृह का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में सामान्य एवं पुलिस प्रेक्षक के द्वारा कोषांग से संबंधित कार्यों की विस्तार से जानकारी ली गई एवं निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देश के अक्षरशः अनुपालन करते हुए सभी कार्यों को ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। वहीं न्यू पॉलीटेक्निक कॉलेज पाथरचपड़ा स्थित वज्रगृह सह मतगणना स्थल का निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सम्बन्धित अधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया।
_*इस मौके पर*_ उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, निदेशक ITDA श्री जुगनू मिंज सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मी आदि उपस्थित रहे।