चंदन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर,बेगूसराय:सोमवार को एसपी मनीष भगवानपुर थाना पहुंचे जहां उन्होंने थाने के कार्यों का निरीक्षण किया निरीक्षण के क्रम में थानाध्यक्ष पवन कुमार के कार्यों से संतुष्ट दिखे। एसपी ने भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कानून व्यवस्था व लोक व्यवस्था को स्थापित रखने ,लंबित कांडो का त्वरित निष्पादन करने,शराब कारोबारियों के विरुद्ध सघन अभियान चलाने , वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने,अपराध नियंत्रण, व निवारण तथा शिकायतों,का निस्तारण करने संबंधी समीक्षा की साथ ही क्षेत्र सभी वर्गो में सद्भाव कायम रखने एवं महत्वपूर्ण संस्थानों व जान माल की सुरक्षा भी सुनिश्चित करने का सुझाव एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ।मौके पर तेघड़ा डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद,प्रशिक्षु डीएसपी हिमांशु कुमार, तेघड़ा इंस्पेक्टर अशोक कुमार,भगवानपुर थाना अध्यक्ष पवन कुमार, एस आई राजीव कुमार ,, एस आई महेश प्रसाद, एस आई विनीत कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।