एस सी मोर्चा ने नुक्कड़ सभा कर गिनाई सरकार की उपलब्धि, विद्युत महतो को जिताने की अपील की
रविवार, जमशेदपुर: भारतीय जनता पार्टी एस सी मोर्चा जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष विमल बैठा के नेतृत्व में रविवार को बामनगोड़ा नुक्कड़ सभा सह जनसंपर्क अभियान चलाया गया। अभियान बामनगोड़ा सब्जी हाट से प्रारंभ होकर बामनगोड़ा क्षेत्र के सभी मोहल्लों का भ्रमण करते हुए बड़ीगोड़ा चौक, गदड़ा चौक, गोविन्दपुर रेलवे क्रासिंग चौक समेत गोविन्दपुर सब्जी हाट पहुँची। जहाँ नुक्कड़ सभा के माध्यम से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार व सांसद विद्युत महतो के प्रयासों से हुए विकास कार्यों व उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा। सभा में वक्ताओं ने जमशेदपुर सीट से प्रत्याशी विद्युत महतो को अपना आशीर्वाद प्रदान कर भारी मतों से जिताने की अपील की।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से एस सी मोर्चा जिलाध्यक्ष बिमल बैठा, जिला संयोजक अर्जुन कुमार,सोशल मीडिया प्रभारी, आई टी सेल प्रभारी शंभू राम, ओमप्रकाश रजक, शिवजी प्रसाद, अनिल दास, सुजीत कुमार महतो, दिनेश, शेखर वर्मा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।