सहरसा DM ने खुद हसुआ से गेहूँ फसल का क्रॉप कटिंग कर गेहूँ फसल की पैदावार का लिया जायजा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सहरसा डीएम वैभव चौधरी ने खेत मे लगे गेहूँ फसल का हसुआ से स्वयं अपने हाथों से क्रॉप कटिंग कर गेहूँ फसल की पैदावार का जायजा लिया। बनमा इटहरी प्रखंड अंतर्गत सरबेला पंचायत के तेलियाहाट के समीप मो0 अजहर उद्दीन नामक किसान के खेत मे 10 मीटर लम्बा पांच मीटर चौड़ा क्षेत्रफल को चिन्हित कर गेहूं फसल की क्रॉप कटिंग किया गया।वही फसल की पैदावार 13 किलो हुई।जिलाधिकारी ने किसानों से कहा कि गेहूं सहित सभी फसलों के पैदावार बढ़ाने के लिए जैविक खेती की ओर ध्यान देने कीजरूरत है। जब हमारे फसलों का पैदावार बढ़ेगा तो हमारी आमदनी भी बढ़ेगी।आगे उन्होंने कहा की फसलों के क्रॉप कटिंग से हमें पैदावार औसतन मिल जाता है।पता चलता है कि जिले में किस फसल की कितनी पैदावार हुई।इस दौरान सिमरी बख्तियारपुर SDO सहित कई अधिकारी भी मौजूद थे।
वैभव चौधरी, DM सहरसा।