मजदूर दिवस के अवसर पर आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में झारखंड प्रदेश कांग्रेश कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता एवं असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश तिवारी ने मजदूर दिवस मनाया एवं मजदूरों के बीच वस्त्र का वितरण कर उन्हें मजदूर दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित असंगठित कामगारों को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव मजदूरों के हक अधिकार और उनकी रोजी-रोटी तथा उनके निरंतर विकास के लिए सदैव प्रयासरत रही कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने भोजन का अधिकार मनरेगा जैसी योजना मजदूरों को दी हमने कभी भुखमरी की स्थिति उनके समक्ष पैदा नहीं की लेकिन पिछले 5 वर्षों में भाजपा की मोदी जी की सरकार ने मजदूरों को नोटबंदी और जीएसटी का तोहफा देकर छोटे उद्योग धंधों को बंद कराने का काम किया जिसके कारण बड़ी संख्या में असंगठित मजदूर काम से वंचित हैं और भुखमरी के कगार पर हैं उन्होंने कहा कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की छोटे उद्योगों की हालत बद से बदतर स्थिति में है उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार केंद्र में बनेगी तो छोटे उद्योगों का फिर से जीर्णोद्धार होगा और असंगठित क्षेत्र के मजदूर कभी भुखमरी के कगार पर नहीं जाएंगे हम उनके हक और अधिकार की लड़ाई और उनके निरंतर विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे इस अवसर पर बड़ी संख्या में संगठित क्षेत्र के कामगार उपस्थित थे