रोटियां कम बेलती है और चुड़ियां ज्यादा खनकाती है,ताकी लोग बोल वाह क्या बहु है बहुत काम करती है
जामताड़ा: नाला में जयंत बनर्जी अपने आप को लगभग 7-8 साल से चिल्ला- चिल्लाकर नेता कहने में लगे हैं कि मैं नेता हूं लेकिन बेचारे को कोई नेता मानता ही नहीं। पता चला है कि सभी को वह फेंकू लगता है। यह कुछ जगह पर जाते हैं और बोलते हैं मैं हूं जोयोंतो बनर्जी पिछले बार चुनाव लोड़ेछी अर्थात चुनाव लड़े थे लेकिन वेचारा यह नहीं बोलता था कि कितना वोट मिला था।ले मास्क पोर अर्थात मास्क पहनो और उनके साथ फोटो खिंचवाओ। लोगों को 1-2 किलोग्राम चावल देते थे और फोटो खिंचवाते थे। जिनकी बातें जो जनप्रतिनिधि की तरह होनी चाहिए ऐसा नहीं होकर बल्कि हमेशा ऊंची आवाज में बात करना। ऐसे में सवाल उठता है क्या ऐसे लोग जनप्रतिनिधि बन पाएंगे?ऐसे मे यही प्रतीत होता है कि जनप्रतिनिधि बनने के लिए इनकी आदतों में कई प्रकार की सुधार होनी चाहिए । संक्षेप में बताया जाए तो सबसे पहले उनको भाषा में नमी लाना होगा।पैसे का घमंड छोड़ना होगा।वह काम कम बात अधिक करता हैं। बिल्कुल वैसी महीला की तरह जो रोटीयां कम बेलती है और चुड़ियां ज्यादा खनकाती है।ताकी पड़ोसन बोले कि कि फलां की बहु घर पर बहुत काम करती है।बताते चलें कुछ महीना पहले आईपीआरडी जामताड़ा से एक खबर मिली थी जिसमें उन पर गंभीर आरोप था।जिसको राष्ट्र संवाद ने प्रकाशित किया था।तब उसने कहा था कि उनके खिलाफ़ किसी भी इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया में खबर नहीं चली है।तुम क्यों चलाया।मेरा नाम क्यों नहीं हटाया।डीलेट कर दो।तब राष्ट्र संवाद के पत्रकार निजाम खान ने कहा था कि आईपीआरडी की खबर से छेड़छाड़ करना बिल्कुल ग़लत बात है।कहा था सॉरी डीलेट नहीं कर सकते हैं।आईपीआरडी में जो खबर थी उसके तहत उसको जेल भी जाना पड़ा था।तभी से वह बोखलाया हुआ था।यही नही प्रखंड स्तर के निचले स्तर के कर्मचारियों को ब्लैकमेल करने की भी बात मौखिक रूप से सामने आई है।मिली जानकारी के मुताबिक शीत ऋतु में पंचायत में गरीबों के लिए जो कंबल आता उसमें वह पंचायत कर्मचारी को ब्लैकमेल कर कंबल लेता था और बांटता है।कहता कि वह अपने खर्च से कंबल बाट रहा है। ऐसे मामले की जांच कर जयंत बनर्जी पर कार्रवाई होनी चाहिए। हांलांकि उसका ऑनलाइन इंटरव्यू भी राष्ट्र संवाद ने चलाया था। काफी दिनों तक चैनल पर वीडियो मौजूद रहा भी।वीडियो क्वालिटी ठीक नहीं रहने के कारण कई वीडियो को डीलेट किया गया था।इसमें से व वीडियो भी था।जिसको क्वालिटी खराब की वजह से डीलेट किया गया था।जिसको लेकर उसने राष्ट्र संवाद के पत्रकार निजाम खान पर अनाश-शनाप कई आरोप लगा रहे हैं।जिस पर पत्रकार निजाम खान ने कहा कि अनाप-शनाप आरोप मत लगायिये।सबुत के साथ बात कीजिए। जयंत बनर्जी को राष्ट्र संवाद के पत्रकार निजाम खान ने व्हाट्सएप चैट पर मुंह तोड़ जवाब दिया है।जो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है।राष्ट्र संवाद का नाला विधानसभा के जनता से अपील है ऐसे बहरूपिए लोग से सावधान रहें।