प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर जनसंपर्क की शुरुआत की पोटका विधानसभा प्रत्यासी मीरा मुंडा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पोटका विधानसभा अंतर्गत प्र कृति गोद में वसा सुदूरवर्ती डुमरिया मंडल के डुमरिया चौक पर भगवान बिरसा मुंडा और वीर शहीद जयराम टुडू, मनमथो बास्के की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर जनसंपर्क कि शुरुआत करते पोटका विधानसभा के प्रत्याशी श्रीमती मीरा मुंडा
जिसमें छामडाघुटू और बाघाशोल
में जनसंपर्क कर जनता -जनार्दन से 13 नवम्बर को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा सभी लोगों का समर्थन भरपूर मिल रहा है और यही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है।
साथ में पूर्व मंडल अध्यक्ष बहुला नायक जी, पूर्व ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष हिमांशु मिश्रा जी, संसद प्रतिनिधि बसंत मदीना जी साथ में भाजपा झारखंड के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।