प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया झारखंड विधानसभा भवन का उद्घाटन
*रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को श्रीजगन्नाथ एचइसी मैदान से नवनिर्मित झारखंड विधानसभा* भवन का उद्घाटन किया. इससे पहले, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री ने झारखंड की राजधानी रांची में देश के पहले पेपरलेस विधानसभा भवन का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इसी दौरान प्रधानमंत्री साहिबगंज मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन भी किया. उन्होंने 462 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों का भी शुभारंभ किया.
एचइसी मैदान के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमी है. प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे, जिसकी वजह से बिना पास के लोगों को इंट्री नहीं दी गयी. दूर-दराज के गांवों से भी भारी संख्या में किसान आये थे. उन्हें भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गयी.
मुख्य सभा स्थल श्रीजगन्नाथ मैदान एचइसी में लगी सभी कुर्सियां भर चुकी थीं. राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे किसान एवं आम जनता को जिला प्रशासन के कर्मियों द्वारा धीरे-धीरे कतारबद्ध करते हुए सभास्थल पर लगी कुर्सियों पर बैठाया. सुबह 8:30 बजे से ही लोगों का आना शुरू हो गया था.
मुख्य मंच के बायीं एवं दायीं ओर राज्य के लोक कलाकारों को बैठाया* गया था. किसानों, आमजन एवं वीआइपी, वीवीआइपी का लोक कलाकारों ने मनोरंजन किया.
13 सितंबर को एक दिन का विशेष सत्र
झारखंड राज्य बनने के 19 साल बाद विधानसभा भवन का उद्घाटन होने के बाद 13 सितंबर, 2019 को विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र नये विधानसभा में आयोजित किया जायेगा. इस विशेष सत्र के लिए सभी दलों के विधायकों में खासा उत्साह है.
प्रधानमंत्री झारखंड के नये सचिवालय भवन का शिलान्यास भी करेंगे.* कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन से पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट कर प्रदेश की सवा तीन करोड़ जनता से कहा, ‘आइये, आज एचइसी के श्रीजगन्नाथ मैदान में ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड को नवनिर्मित विधानसभा भवन, साहिबगंज में मल्टी मॉडल टर्मिनल और एकलव्य स्कूलों की सौगात देंगे. साथ ही राज्य के सचिवालय की आधारशिला भी रखेंगे.’
मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए रांची तैयार है. आज का दिन झारखंड के लिए गर्व का दिन है. आज इस मंच से प्रधानमंत्री देश को पीएम किसान मानधन योजना, व्यापारी एवं स्वरोजगारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना की सौगात देंगे. उन्होंने झारखंड की हर जरूरत का ख्याल रखने के लिए राज्य की सवा तीन करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. उल्लेखनीय है कि राज्य गठन के करीब 19 साल बाद झारखंड को अपना विधानसभा भवन मिला है।