झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह ने कहा आगामी 15 सितंबर प्रातः 10:00 बजे से जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित बिरसानगर टाउन हॉल सभागार में कोल्हान प्रमंडल का युवा सम्मेलन का आयोजन हो रहा है यह सम्मेलन का आयोजन समिति के अध्यक्ष झारखंड विकास युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव है ।
पोस्टर ,बैनर जगह-जगह लगाए जा रहे हैं युवाओं में जोश है पूरे कोल्हान के प्रमुख कार्यकर्ता जो झारखंड विकास युवा मोर्चा के सदस्य हैं सभी लोग भाग ले रहे हैं माननीय बाबूलाल मरांडी जी के कोल्हान के धरती में युवा सम्मेलन पहली बार हो रहा है और साथ ही चुनाव की तैयारी और उनके गुर भी सिखाये जाएंगे।
कोल्हान के यहाँ सम्मेलन में कोल्हान के सुदूर ग्रामीण इलाके से भी पंचायत स्तर में काम करने वाली युवा वर्ग भी इस कार्यक्रम शामिल होंगे ।
चार जिले के जिला अध्यक्ष महासचिव और उनकी पदाधिकारी प्रमुख रूप से रहेंगे जमशेदपुर में आगामी रणनीति पर विचार होगा मुख्यमंत्री के द्वारा 5 वर्ष के कालखंड को किस प्रकार जनता के बीच में ले जाना है इस पर श्री बाबूलाल मरांडी अपने अनुभव को बाटेंगे आगामी चुनाव को 70 रोज रह गये उसी के बीच में हमें कार्यकर्ता सम्मेलन और कई सम्मेलनों का भी आयोजन करने के तौर-तरीके बताए जाएंगे ।कोल्हान प्रमंडल में युवा उत्साह जोश के साथ शिरकत करेंगे अपने माननीय नेता के स्वागत ढोल बाजे नगाड़ा के साथ किया जाएगा ।
झारखंड विकास मोर्चा के मूल इकाई के लोग भी इस कार्यक्रम में रहेंगे पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है की तोरण द्वार नहीं बनाया जाए क्योंकि बरसात के समय तोरण द्वार कहीं गिर जाता है तो उसे रोड एक्सीडेंट होने का डर लगता है इसलिए प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्देशित सारे कार्य को पूरा किया जाएगा इस महासम्मेलन में युवाओं का कर्तव्य, सोच, चिंतन ,उद्देश कार्य सभी चीजों की जानकारी दी जाएगी और कर्तव्य का बोध कराया जाएगा। ।
आज के संवाददाता सम्मेलन में झारखंड विकास मोर्चा की जिला के अध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव भी थे ।