दो माह के 40 किलो आवंटन में दुकानदार 8 किलो कटौती कर रहा है
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पोटका। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत माह जून, जुलाई के खाद्यान्न के वितरण में पोटका प्रखंड में काफी अनियमितता बरते जाने की सूचना मिल रही है। कार्डधारियों को मिलने वाले दो माह के राशन में आठ किलो का कटौती किया जा रहा है। 20 किलो में 4 किलो खाद्यान्न कम दिया जा रहा है। यह अतिरिक्त खर्चा के नाम से काटा जा रहा है। ज्ञात हो कि वर्तमान में प्रखंड के सभी 132 पीडीएस दुकानदारों को जून तथा जुलाई माह का आवंटन एक साथ दिया गया है। जिसे 15 जून तक कार्डधारियों के बीच पूर्ण रूप से वितरण कर देना है। दुकानदारों के लिए एक साथ दो माह का खाद्यान्न मिलना उनके लिए एक ऑफर साबित हो रहा है। दुकानदारों के कारनामे से ऐसा प्रतीत होता है। भाटीन पंचायत के एक पीडीएस डीलर दो माह के कुल 40 किलो आवंटन में 8 किलो का कटौती किया है। ऐसी बात नहीं है कि यह केवल भाटी न पंचायत में ही है। इस तरह की शिकायत प्रखंड के सभी पंचायतों में है। दुकानदारों के द्वारा किसी माह का पर्ची भी नहीं दिया जा रहा है। कई दुकानदारों ने अभी तक वितरण भी शुरू नहीं किया है। जबकि खाद्यान्न का उठाव उन्होंने पहले ही कर लिया है। इसकी शिकायत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से भी किया गया है। उन्होंने कहा है कि प्रखंड का भ्रमण किया जा रहा है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी।
इस संबंध में सभी दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि निर्धारित अवधि के भीतर ही खाद्यान्न का वितरण किया जाए। अन्यथा, समय सीमा का उल्लंघन करने पर संबंधित दुकानों की अनुज्ञप्ति को निलंबित या रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।

