सुंदरनगर थाना के मलखाने में लगी आग, आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां जलकर खाक
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सुंदरनगर रविवार की दोपहर सुंदरनगर थाना के सामने स्थित थाना के मलखाने में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे वहां खड़ी आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां जलकर राख हो गईं। यह सभी गाड़ियां पुलिस द्वारा जब्त की गई थीं। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग से थाना परिसर में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है ।