21 दिसम्बर 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, टोंटो में सुबह 9 बजे से मेगा महिला स्वास्थ्य और दृष्टि सुरक्षा शिविर का आयोजन होगा
स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित महिलाओं एवं दृष्टि खो रहे बच्चों तक पहुँचना हमारी प्राथमिकता :
डॉ. भारती कश्यप
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर
पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो में वीमेन डॉक्टर्स विंग आई. एम. ए. झारखण्ड एवं फोरेस्ट डिपार्टमेंट, चाईबासा वन प्रमंडल के संयुक्त तत्वधान में 21 दिसम्बर 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, टोंटो में सुबह 9 बजे से मेगा महिला स्वास्थ्य और दृष्टि सुरक्षा शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर के आयोजन में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन, पश्चिमी सिंहभूम का विशेष योगदान है। इस मेगा महिला स्वास्थ्य और दृष्टि सुरक्षा शिविर के मुख्य अतिथि होंगे चाईबासा के डी.सी. श्री. कुलदीप चौधरी
इसकी जानकारी
डॉ. भारती कश्यप ने दी है
मोतियाबिंद से ग्रसित बच्चे और बूढ़े इस शिविर में आकर के NABH की क्वालिटी की सर्वोच्च मान्यता प्राप्त कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल में आँखों के मोतियाबिंद, नाखुना, कॉर्निया प्रत्यारोपण एवं आँखों के परदे की सर्जरी मुफ्त आयुष्मान भारत योजना के तहत करा सकते हैं।
ऐसे इलाकों में ज्यादातर महिलाएं गर्भावस्था में कुपोषित रहती है और बच्चे भी कुपोषण की शिकार रहते हैं। ऐसी स्थिति में कॉर्नियाजनित दृष्टिहीनता और जन्मजात मोतियाबिंद इन इलाकों में पाए जाते हैं। गांव देहात में लोग डायरिया को भी अनदेखा कर देते हैं और डायरिया होने पर विटामिन ए की कमी से बच्चों में कॉर्नियाजनित दृष्टिहीनता हो जाती है। दृष्टि सुरक्षा अभियान चला करके हम ऐसे बच्चों तक पहुंच के उन्हें अत्याधुनिक इलाज उपलब्ध करा सकते हैं और उनके रौशनी बचाकर उनका भविष्य संवार सकते हैं।
इस कैंप में जननांग संबंधी सूजन से ग्रसित महिलाओं का भी उपचार किया जाएगा साथ में आयरन फोलिक एसिड और कैल्शियम की गोलियां भी मुफ्त बांटी जाएगी।
पार्टिकुलर वुलनरेबल ट्राइबल ग्रुप PVTG के लिए मलेरिया, ट्यूबरक्लोसिस, सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग के लिए भी कैंप लगाए जाएंगे मौके पर मरीजों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया जाएगा।