कांग्रेस प्रत्याशी श्री बन्ना गुप्ता द्वारा अपराधियों का उपयोग चुनाव प्रचार में किया जा रहा है:
जीतेंद्र नाथ मिश्रा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री बन्ना गुप्ता द्वारा अपराधियों का उपयोग चुनाव प्रचार में किया जा रहा है. इसकी शिकायत श्री सरयू राय के चुनाव अभिकर्ता श्री जीतेंद्र नाथ मिश्रा ने आज जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची अधिकारी से किया है. शिकायत की प्रति उन्होंने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक को भी भेजा है.
श्री मिश्रा ने शिकायत पत्र में कहा है कि दो शातिर अपराधी राशिद खान और गुलाम नजीमुद्दीन खान कांग्रेस का खुलेआम प्रचार कर रहे हैं, कांग्रेस की सभाओ-बैठकों में भाग ले रहे हैं तथा लोगों को कांग्रेस के पक्ष में काम करने के लिए धमकी दे रहे हैं. राशिद खान बिष्टुपुर थाना के एनजडीपीएस कांड संख्या 4/2010 में अभियुक्त हैं और अपर सत्र न्यायाधीश-5 के न्यायालय से इन्हें 4-9-2019 को भगोड़ा घोषित किया गया है. इनके विरुद्ध न्यायालय से स्थायी वारंट भी निकले थे परंतु ये खुलेआम घूम रहे हैं और कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार कर रहे हैं और कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध करने वालों को धमका भी रहे हैं.
गुलाम नजीमुद्दीन खान मानगो थाना कांड संख्या 395/2022 में अभियुक्त हैं. इनके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट निर्गत है. पुलिस की उपस्थिति में ये कांग्रेस प्रत्याशी के साथ घूम रहे हैं और कांग्रेस की चुनावी बैठकों और सभाओं में भाग ले रहे हैं